नई दिल्ली : द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड पुलिस टीम ने गाड़ी चोरी के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में गैंग के मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से चोरी की 12 कार बरामद किया गया है. इसके साथ ही 3 सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.
बरामद सभी गाड़ियां लग्जरी में शामिल है. यह गाड़ियां दिल्ली से चुराकर बिहार और अरुणाचल प्रदेश में सप्लाई की गई थी. एएटीएस की पुलिस की टीम ने दिल्ली के अलावा बिहार और अरुणाचल प्रदेश में छापा मारकर 12 गाड़ियां और एक मोटरसाइकिल बरामद करने में कामयाबी पाई है. डीसीपी द्वारका एमएस वर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से गाड़ी खोलने के लिए चाबी बनाने वाला मशीन और जैमर इत्यादि भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें : Girl Died in Delhi: 18 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार मीणा, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र, हेड कांस्टेबल जगत आदि की टीम ने इस गैंग का खुलासा किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे पता चल पाएगा कि अब तक इन्होंने कितने मामलों को अंजाम दिया है. यह चोरी करके कहां-कहां आगे डिस्पोजल करते थे.
ये भी पढ़ें : SC Bilkis Bano case: बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई के खिलाफ याचिका पर SC में सुनवाई