नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने केंद्र सरकार पर करारा हमला किया और कहा कि बीजेपी धार्मिक उन्माद फैला रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से दलित समाज के खिलाफ लगातार घटनाएं हो रही हैं, उसके खिलाफ कई संगठन एकजुट हो गए हैं और 27 जून को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा.
राजेंद्र पाल गौतम ने आरोप लगाया कि उत्तरप्रदेश, दिल्ली समेत तमाम राज्यों में दलितों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं, आए दिन उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. इसलिए जरूरी है कि वक्त रहते ही उचित कदम उठाए जाएं. जिससे दलित समाज सुरक्षित रह सकें. वहीं उनके साथ अन्य सामाजिक संगठनों ने भी एकजुट होकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
जंतर मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ होगा प्रदर्शन
राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि 27 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर कई संगठनों के लोग मौजूद रहेंगे. अगर उस विरोध-प्रदर्शन के बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं, तो आगामी दिनों में एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा.