नई दिल्ली: नगर निगम उपचुनाव के नतीजे आखिरकार सामने आ गए है, जहां वार्ड नंबर 62 शालीमार बाग से आम आदमी पार्टी की सुनीता मिश्रा ने जीत हासिल की है. जनता ने जीत का ताजा आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता मिश्रा के सर पर सजाया है.
जिसके बाद कार्यकर्ता उनकी जीत का जमकर जश्न मना रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी अब तक राम के नाम पर वोट मांग रही थी, लेकिन राम सबके हैं. यह शालीमार बाग की जनता ने दिखा दिया है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली MCD उपचुनाव: AAP की झोली में 4 सीट, CONG के हिस्से 1 सीट, बीजेपी की बड़ी हार
शालीमार बाग में विधायक वंदना कुमारी ने इलाके में काम किया है. साथ ही जनता की सारी समस्याओं को दूर किया है, उसी का नतीजा है कि जनता ने नगर निगम चुनाव में सुनीता मिश्रा को जीताया है.