नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके में एक कार चालक की लापरवाही से दो साल के मासूम की जान चली गई. यह घटना सोमवार दिन की है, जब बिना देखे कार बैक कर रहे ड्राइवर ने कार के पीछे खेल रहे दो साल के मासूम को कुचल दिया. परिजन तुरंत बच्चे को निकालकर अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई.
वहीं मौके पर ही परिजनों ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया और घटना की सूचना द्वारका सेक्टर-23 थाने की पुलिस को देकर आरोपी को सौंप दिया. आरोपी की पहचान असलम के तौर पर की गई है, जो सुल्तानपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. एक्सीडेंट के दौरान आरोपी अपनी कार से इलाके में ही किसी पर्चून की दुकान पर माल पहुंचाने गया हुआ था. जहां बिना देखे वह कार बैक करने लगा, जिसमें हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कन्स्ट्रक्शन वर्क बंद, ट्रकों की एंट्री पर सात दिसंबर तक बैन
मृतक मासूम मां-पिता, भाई बहन के साथ द्वारका सेक्टर-19 इलाके में किराए के मकान में रहता था. इसके पिता राजेश सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं. घटना के समय राजेश का सबसे छोटा दो साल का बेटा अनिकेत घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. वह पास में खड़ी ईको कार के पीछे था. इसी बीच कार को बैक करना शुरू कर दिया और इससे पहले की पीछे मौजूद बच्चा हट पाता, कार ने उसे कुचल डाला.
हादसे में गंभीर रूप से घायल हो चुके मासूम को कार के नीचे से निकालकर परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. मौके पर ही लोगों ने आरोपी कार चालक को भी दबोच लिया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.