नई दिल्ली: दिव्यांशु अपने कजन के साथ मोबाइल शॉप में टेम्पर्ड ग्लास लगवाने गया था, लेकिन काम में देर होने की वजह से दुकानदार के साथ उसकी बहस हो गई. दुकानदार ने भी दिव्यांशु के साथ बदतमीजी की. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
युवक, पीएसओ और दुकानदार के बीच जमकर हुई बहस
पुलिस के मुताबिक, फुटेज में साफ दिख रहा है कि दुकानदार और युवक दोनों ने एक-दूसरे से बदतमीजी की है. बहस होने के बाद युवक वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद युवक अपने दो पीएसओ के साथ वापस लौटे. युवक के हाथ में स्टिक और पीएसओ के पास हथियार थे. आते ही युवक, पीएसओ और दुकानदार के बीच जमकर बहस हुई. युवक ने दुकानदार को थप्पड़ मारने की कोशिश भी की.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: सेक्टर 20 में चेकिंग के दौरान 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी और फोन बरामद
दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया मामला
इस घटना की शिकायत युवक ने द्वारका साउथ थाने में दर्ज करवाई है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. दुकानदार ने भी आरोप लगाया कि युवक और उसके दो पीएसओ ने भी उनके साथ बदतमीजी की है. उन्हें थप्पड़ मारे हैं.