नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 9 ऐसे यात्रियों को पकड़ा हैं जो आपस में अपने बोर्डिंग पास बदलकर मुंबई और कनाडा जा रहे थे. सीएसएफ ने पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए उनके जाली दस्तावेजों को इमीग्रेशन अधिकारियों के हवाले कर दिया हैं. बता दें कि पकड़े गए 9 यात्रियों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं.
संदिग्ध गतिविधि करते हुए देखा
सीआईएसएफ के मुताबिक सर्विलेंस और इंटेलिजेंस स्टाफ ने 4 यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में संदिग्ध गतिविधि करते हुए देखा. जिसके बाद सीआईएसएफ ने इनकी और इनके डाक्यूमेंट्स की जांच की, जिसमें पता चला कि इनके पासपोर्ट फर्जी है.
4 यात्रियों ने पहले सिक्योरिटी चेकिंग प्रोसेस किया पूरा
पूछताछ में इन चारों यात्रियों ने बताया कि इन्हें कनाडा जाने के लिए अन्य 4 यात्रियों के जरिये यह बोर्डिंग पास मिले थे. जो पहले ही सिक्योरिटी चेकिंग प्रोसेस को पूरा कर बोर्डिंग गेट पर खड़े हैं.
पासपोर्ट एक्सचेंज करवाने वाले शख्स को भी पकड़ा
सीएसएफ ने इन चारों यात्रियों के साथ साथ इनका पासपोर्ट एक्सचेंज करवाने वाले शख्स को भी दबोचा. सीआईएसएफ ने तुरंत बोर्डिंग गेट पर जाकर उन चारों यात्रियों को भी पकड़ लिया जो पहले ही सिक्योरिटी चेकिंग प्रोसेस पूरा कर चुके थे. इसके अलावा इन आठों यात्रियों को पासपोर्ट को आपस में एक्सचेंज कराने वाले अमर नायक नाम के शख्स को भी पकड़ लिया है.
इमीग्रेशन अधिकारियों के हवाले सभी यात्री
सीआईएसएफ ने इन 9 यात्रियों को उनके फ्रॉड डॉक्यूमेंट के साथ इमीग्रेशन अधिकारियों के हवाले कर दिया हैं.