नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार तापमान बढ़ने से आग लगने की घटनाओं में काफी तेजी आई है. ताजा मामला द्वारका सबसिटी सोसायटी का बताया जा रहा है. यहां शुक्रवार रात आग लगने की एक घटना में 85 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान सदन चंद्रा के रूप में हुई है.
फायर ऑफिसर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कंट्रोल रूम को बीती रात आग लगने की सूचना मिली. बताया गया कि आग द्वारका सेक्टर 10 के प्लॉट नंबर 24 स्थित मास अपार्टमेंट की एक बिल्डिंग में 7वी मंजिल के फ्लैट में लगी है. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 09 गाड़ियां मौके पर पहुंची. असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर उदयवीर, स्टेशन ऑफिसर मुकुल भारद्वाज के साथ लगभग 45 फायरकर्मियों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान फ्लैट का सारा सामान जलकर राख हो गया.
शुरुआती जांच में पता चला की आग एसी की वजह से लगी और पर्दे के होते हुए पूरे कमरे में फैल गई. इस घटना में फ्लैट में मौजूद बुजुर्ग बुरी तरह जल गए. उन्हें जली हुई अवस्था में निकालकर पास के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में ले जाया गया. बाद में वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिस बिल्डिंग में आग लगी वह 9 मंजिला है.
ये भी पढ़ें: कोयले से लदी मालगाड़ी में लगी आग, देखें वीडियो
फायर ऑफिसर मुकुल भारद्वाज ने बताया की मौके पर जब टीम पहुंची तो आग की भीषण लपटे उठ रही थी, पूरा बिल्डिंग हिट हो चुका था. प्लास्टर और ऊपर का हिस्सा गिर रहा था. अंदर और बाहर से पानी डालने की शुरुआत की. फिर घंटे भर में आग बुझी. स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Fire in Delhi: गाजीपुर में टायर गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू