नई दिल्ली: अफगानिस्तान से एयरलिफ्ट होकर आये 78 लोगों को दिल्ली के छावला कैंप के आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) केंद्र में 14 दिन के अपेक्षित क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद मंगलवार को विदाई दे दी गई. जिनमें 53 अफगान जिसमें 34 पुरुष, 9 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं जबकि 25 भारतीय नागरिक जिनमें 18 पुरुष, 5 महिलाएं और 12 बच्चे शामिल हैं.
यह दल अफगानिस्तान से एयरलिफ्ट होकर 24 अगस्त को आईटीबीपी क्वारन्टाइन फैसिलिटी में पहुंचा था. वर्तमान में अन्य 35 व्यक्ति जिनमें 24 भारतीय और 11 नेपाली शामिल हैं का आज क्वारंटाइन अवधि पूरा हो रहा है. जिन्हें आज आईटीबीपी केंद्र से विदाई दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: आरोपी आसिफ इकबाल तान्हा के बारे में सूचनाएं लीक करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई
क्वारंटाइन सेंटर में इन मेहमानों के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं थीं. खाने-पीने के अलावा मनोरंजन, इनडोर गेम्स, वाई-फाई और कैंटीन आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई. यहां क्वारंटाइन अवधि के दौरान आईटीबीपी के स्ट्रेस काउंसलर द्वारा योग और तनाव परामर्श सत्र भी आयोजित किए जाते रहे.
ये भी पढ़ें: यस बैंक से धोखाधड़ी के आरोपी गौतम थापर की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई
छावला कैंप, दिल्ली में आईटीबीपी क्वारंटाइन केंद्र को देश के पहले एक हजार बेड वाले क्वारंटाइन केंद्र को स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है. इस क्वारंटाइन सेंटर में जनवरी 2020 से मई 2020 तक 1200 से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है. जिसमें दुनिया के विभिन्न हिस्सों विशेषकर वुहान, चीन और मिलान, इटली से भारतीयों समेत 8 देशों जिनमें बांग्लादेश, चीन, म्यांमार, मालदीव, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, मेडागास्कर और अफगानिस्तान शामिल है के 42 नागरिकों सहित 1200 से अधिक लोग शामिल हैं.