नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम ने स्मगलिंग करने वाले एक शातिर स्मगलर को गिरफ्तार किया है, जो पहले भी कई बार स्मगलिंग कर चुका है. इस स्मगलर के पास से कस्टम अधिकारियों को 520 ग्राम सोना बरामद हुआ है. बरामद हुए सोने की कीमत 23.35 लाख रुपए है.
पहले भी कई बार कर चुका है स्मगलिंग
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इस स्मगलर पर कस्टम अधिकारियों को उस दौरान शक हुआ, जब यह ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था. शक के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने जब इसकी तलाशी ली तो उसके पास से 780 ग्राम गोल्ड पेस्ट बरामद हुआ. जिससे सोना एक्सट्रेक्ट करने पर कस्टम अधिकारियों को 520 ग्राम सोना बरामद हुआ.
शुरुआती पूछताछ में वह सोने के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया. लेकिन बाद में इसने कस्टम अधिकारियों को बताया कि वह पहले भी कई बार स्मगलिंग कर चुका है और उसने अपनी पिछली यात्रा में भी लगभग 25 लाख के मोबाइल और लैपटॉप की स्मगलिंग की थी.
सोना जब्त कर यात्री को किया गिरफ्तार
कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है, वही इस स्म्मग्लर को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.