ETV Bharat / state

Delhi Police Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस में शामिल हुए 4,866 नए कांस्टेबल - 4866 new constables join Delhi Police

विधिवत रूप से ट्रेनिंग लेने के बाद 4866 नए कांस्टेबलों को दिल्ली पुलिस में शामिल किया गया है. इस दौरान दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने परेड की सलामी ली.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 3:55 PM IST

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा

नई दिल्ली: देश की सबसे मॉडर्न और साइबर एक्सपर्ट पुलिस फोर्स माने जाने वाले दिल्ली पुलिस में लगातार भर्तियां हो रही हैं. कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक अलग-अलग बैच में ट्रेनिंग लेकर विधिवत रूप से जवान शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को 4,866 नए भर्ती कांस्टेबल विधिवत रूप से दिल्ली पुलिस में शामिल हुए. इनके लिए साउथ वेस्ट दिल्ली के झरोदाकला स्थित पुलिस अकेडमी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने परेड की सलामी ली. मौके पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर और कई जिला के डीसीपी भी शामिल हुए. भर्ती हुए कांस्टेबलों के परिवार वाले भी परेड देखने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने सभी को संबोधित किया.

पहले सुबह 8:45 बजे पासिंग आउट परेड का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन घना कोहरा और उसके कारण हो रही ठंड की वजह से कार्यक्रम को 45 मिनट आगे बढ़ाकर 9:30 बजे किया गया. उसके बावजूद कोहरा समाप्त नहीं हुआ, तो कार्य्रकम को 10 बजे के लिए निर्धारित किया गया. इसके बाद फिर सभी नए कॉन्स्टेबल परेड ग्राउंड में इकट्ठा हुए और फिर पासिंग आउट परेड की शुरुआत हुई.

ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: AAP की शैली ओबरॉय बनीं दिल्ली की मेयर, बीजेपी की रेखा को हराया

कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग जिला और यूनिट के डीसीपी पहुंचने लगे. उसके बाद एडिशनल कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर और उसके बाद स्पेशल कमिश्नर के आने का सिलसिला शुरू हुआ. अंत में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा समारोह स्थल पर पहुंचे. फिर उन्होंने पुलिस की खुली जीप में परेड ग्राउंड में घूमकर परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद अलग-अलग मार्चिंग पोस्ट का दस्ता सलामी मंच से गुजारना शुरू हुआ. इस दौरान दिल्ली पुलिस की बैंड ने अपनी धुनों से समारोह में उपस्थित हजारों लोगों का मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के बाद पुलिस कमिश्नर सभी पुलिसकर्मियों से जाकर मिले और उनकी प्रशंसा की.

ये भी पढ़ें: Mayor Election Update: शैली ओबरॉय बनी दिल्ली की मेयर

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा

नई दिल्ली: देश की सबसे मॉडर्न और साइबर एक्सपर्ट पुलिस फोर्स माने जाने वाले दिल्ली पुलिस में लगातार भर्तियां हो रही हैं. कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक अलग-अलग बैच में ट्रेनिंग लेकर विधिवत रूप से जवान शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को 4,866 नए भर्ती कांस्टेबल विधिवत रूप से दिल्ली पुलिस में शामिल हुए. इनके लिए साउथ वेस्ट दिल्ली के झरोदाकला स्थित पुलिस अकेडमी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने परेड की सलामी ली. मौके पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर और कई जिला के डीसीपी भी शामिल हुए. भर्ती हुए कांस्टेबलों के परिवार वाले भी परेड देखने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने सभी को संबोधित किया.

पहले सुबह 8:45 बजे पासिंग आउट परेड का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन घना कोहरा और उसके कारण हो रही ठंड की वजह से कार्यक्रम को 45 मिनट आगे बढ़ाकर 9:30 बजे किया गया. उसके बावजूद कोहरा समाप्त नहीं हुआ, तो कार्य्रकम को 10 बजे के लिए निर्धारित किया गया. इसके बाद फिर सभी नए कॉन्स्टेबल परेड ग्राउंड में इकट्ठा हुए और फिर पासिंग आउट परेड की शुरुआत हुई.

ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: AAP की शैली ओबरॉय बनीं दिल्ली की मेयर, बीजेपी की रेखा को हराया

कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग जिला और यूनिट के डीसीपी पहुंचने लगे. उसके बाद एडिशनल कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर और उसके बाद स्पेशल कमिश्नर के आने का सिलसिला शुरू हुआ. अंत में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा समारोह स्थल पर पहुंचे. फिर उन्होंने पुलिस की खुली जीप में परेड ग्राउंड में घूमकर परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद अलग-अलग मार्चिंग पोस्ट का दस्ता सलामी मंच से गुजारना शुरू हुआ. इस दौरान दिल्ली पुलिस की बैंड ने अपनी धुनों से समारोह में उपस्थित हजारों लोगों का मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के बाद पुलिस कमिश्नर सभी पुलिसकर्मियों से जाकर मिले और उनकी प्रशंसा की.

ये भी पढ़ें: Mayor Election Update: शैली ओबरॉय बनी दिल्ली की मेयर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.