नई दिल्ली: द्वारका जिले में पिछले दिनों बढ़ी आपराधिक गतिविधियों के बाद, अब पुलिस टीम पहले से ज्यादा मुस्तैद और सक्रिय हो गई है. पुलिस की मुस्तैदी और सक्रियता के कारण पिछले एक सप्ताह के अंदर जिले में 44 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन बर्चस्व और GHAPICS एक्सरसाइज के तहत पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए लगातार उनकी पकड़ के लिये लगी रहती है. जिसके परिणामस्वरूप नशे के कारोबारियों, लूटेरों-स्नैचरों, वाहन चोरों और साइबर अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में पुलिस ने 44 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे कैस और प्रॉपर्टी की बरामदगी की है.
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से दो देशी कट्टा , तीन कारतूस, तीन चाकू, तीन स्नैच की गई गोल्ड चैन, एक जोड़ी गोल्ड इयररिंग्स, दो सिल्वर कॉइंस, तीन मोबाइल फोन, दो सिम, 38 हजार 430 कैश, एक गाड़ी, चार बाइक, 60 ग्राम एमफिटामाईन ड्रग और 700 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप