ETV Bharat / state

दिल्ली की जेल में बंद 20 हजार कैदी लेंगे वर्ल्ड कप मैच का आनंद, की गई स्पेशल व्यवस्था - 20 thousand prisoners will enjoy World Cup match

दिल्ली के जेल में बंद कैदियों के लिए मैच देखने के लिए स्पेशल व्यवस्था की गई है. दिल्ली के तिहाड़, रोहिणी और मंडोली की अलग अलग जेल में 20,000 से ज्यादा विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदी बंद हैं. prisoners lodged in delhi jail will enjoy world cup match

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2023, 12:37 PM IST

नई दिल्ली: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री भी मैच को देखने स्टेडियम में पहुचेंगे. टीम इंडिया की जीत के लिए लोग प्रार्थना कर रह हैं. जगह-जगह लोग टीम इंडिया को चीयरअप करने के लिए पूजा पाठ किया जा रहा है. स्पेशल मैच को देखने के लिए लोग स्पेशल तरीके से इंतजाम भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के तीन अलग-अलग इलाकों में बने जेल में बंद विचाराधीन कैदी और सजायाफ्ता कैदी भी वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का आनंद लेंगे.

टीम इंडिया को करेंगे जेल से सपोर्ट: दिल्ली के तिहाड़, रोहिणी और मंडोली की अलग-अलग जेल में 20,000 से ज्यादा विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदी बंद हैं. इनमें मामूली अपराध में बंद विचाराधीन कैदियों से लेकर आतंकवादी तक शामिल हैं. इनमें महिला, पुरुष के अलावा किन्नड भी हैं. ये लोग टीम इंडिया को जेल से ही सपोर्ट करेंगे. इनमें प्रमुख रूप से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा के सांसद संजय सिंह के अलावा महाठग सुकेश चंद्रशेखर भी शामिल है. आप सांसद संजय सिंह और पूर्व उप मुख्य्मंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल कॉम्प्लेक्स के जेल नंबर 1 और 2 के अलग-अलग जेल के स्पेशल वार्ड में बंद हैं. महाठग सुकेश चंद्रशेखर यमुनापार के मंडोली के जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें: मल्टीप्लेक्स से लेकर ट्रेड फेयर तक बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

टीवी पर चलेगा क्रिकेट: जेल हेडक्वार्टर के पदाधिकारी के अनुसार जेल में कैदियों के लिए वार्ड में टीवी लगाए गए हैं. जेल में इंटरटेनमेंट को लेकर जरूरी गाइडलाइंस के अनुसार कई चैनल को दिखाने की अनुमति है. सुरक्षा की दृष्टि से कुछ कैदियों को अलग से सेल में रखा जाता है लेकिन वहां पर भी टीवी का इंतजाम है. आज सभी लोग क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच देखेंगे. इसकी पुष्टि जेल हेड क्वार्टर के एक बड़े पदाधिकारी ने की है.

ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के लिए फैंस को लेकर दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री भी मैच को देखने स्टेडियम में पहुचेंगे. टीम इंडिया की जीत के लिए लोग प्रार्थना कर रह हैं. जगह-जगह लोग टीम इंडिया को चीयरअप करने के लिए पूजा पाठ किया जा रहा है. स्पेशल मैच को देखने के लिए लोग स्पेशल तरीके से इंतजाम भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के तीन अलग-अलग इलाकों में बने जेल में बंद विचाराधीन कैदी और सजायाफ्ता कैदी भी वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का आनंद लेंगे.

टीम इंडिया को करेंगे जेल से सपोर्ट: दिल्ली के तिहाड़, रोहिणी और मंडोली की अलग-अलग जेल में 20,000 से ज्यादा विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदी बंद हैं. इनमें मामूली अपराध में बंद विचाराधीन कैदियों से लेकर आतंकवादी तक शामिल हैं. इनमें महिला, पुरुष के अलावा किन्नड भी हैं. ये लोग टीम इंडिया को जेल से ही सपोर्ट करेंगे. इनमें प्रमुख रूप से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा के सांसद संजय सिंह के अलावा महाठग सुकेश चंद्रशेखर भी शामिल है. आप सांसद संजय सिंह और पूर्व उप मुख्य्मंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल कॉम्प्लेक्स के जेल नंबर 1 और 2 के अलग-अलग जेल के स्पेशल वार्ड में बंद हैं. महाठग सुकेश चंद्रशेखर यमुनापार के मंडोली के जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें: मल्टीप्लेक्स से लेकर ट्रेड फेयर तक बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

टीवी पर चलेगा क्रिकेट: जेल हेडक्वार्टर के पदाधिकारी के अनुसार जेल में कैदियों के लिए वार्ड में टीवी लगाए गए हैं. जेल में इंटरटेनमेंट को लेकर जरूरी गाइडलाइंस के अनुसार कई चैनल को दिखाने की अनुमति है. सुरक्षा की दृष्टि से कुछ कैदियों को अलग से सेल में रखा जाता है लेकिन वहां पर भी टीवी का इंतजाम है. आज सभी लोग क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच देखेंगे. इसकी पुष्टि जेल हेड क्वार्टर के एक बड़े पदाधिकारी ने की है.

ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के लिए फैंस को लेकर दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.