नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पंजाबी बाग थाने की पुलिस टीम स्नैचिंग की वारदात को रोकने के लिए, पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही थी. जिस दौरान पुलिस टीम ने 2 शातिर गाड़ी चोरों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि एसएचओ विनय मलिक की देखरेख में हेड कांस्टेबल योगेंद्र और विजिलेंट स्टाफ अशोका पार्क मेट्रो स्टेशन पर पिकेट लगाकर चेकिंग कर रहे थे. पुलिसकर्मी यहां से गुजरने वाली हर गाड़ी जांच कर रहे थे.
तभी जखीरा की तरफ से आते हुए 2 बाइक सवारों को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखते ही उन्होंने अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद अलर्ट पुलिस स्टाफ ने दोनों बाइक सवारों को पकड़ लिया.
हथियार और चोरी की बाइक बरामद
पुलिस टीम ने इनकी तलाशी लेनी शुरू की, तो इनके के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस मिले. जब पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल की जांच की तो पता चला कि वो भी चोरी की थी. इनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को इनसे पूछताछ में पता चला कि हरजीत सिंह पर पहले से 8 मामले स्नैचिंग लूट और रॉबरी के चल रहे हैं. जबकि सौरभ शातिर बदमाश रह चुका है.