नई दिल्ली: राजधानी में डार्क स्पॉट पर लोगों को टारगेट करके उनसे लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके एक नाबालिग साथी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनके पास से दो लूटा गया मोबाइल और पर्स बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने वारदात के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले कई चाकू भी जब्त किए हैं.
डीसीपी सेंट्रल संजय सेन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गौरव अवस्थी और मनदीप सहगल के रूप में हुई है. यह दोनों पंजाबी बस्ती, बलजीत नगर के रहने वाले हैं. इनमें गौरव के ऊपर पहले से आपराधिक मामला दर्ज है. पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र के रहने वाले एक युवक उमाकांत गोरख ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह अपने घर जा रहा था, इसी दौरान चार-पांच लड़के उसको फॉलो करने लगे, जिनके हाथ में चाकू था. उन्होंने अचानक उसका रास्ता रोका और सारा समान उन्हें देने की बात कही. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने उसे पीटने के साथ सिर पर चाकू मारकर घायल कर दिया. जब वह घायल होकर जमीन पर गिर गया तो बदमाश उसका मोबाइल लूटकर भाग गए.
मामले में पटेल नगर थाने में कई धाराओं में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. ठीक इसी तरह की एक और वारदात वेस्ट पटेल नगर इलाके में भी हुई, जिसमें इंद्रपुरी के रहने वाले वासुदेव ने बताया कि उसके साथ लूटपाट की वारदात हुई है और तीन-चार लड़कों ने मिलकर चाकू की नोंक पर उसका मोबाइल और पर्स लूट लिया है.
यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: पकड़ा गया साहिल का मोबाइल स्नैचिंग गैंग, जानिए बंगाल से क्या है कनेक्शन
इसको सुलझाने के लिए एसएचओ पटेल नगर की देखरेख में सब इंस्पेक्टर रविशंकर, बजरंग, हेड कॉन्स्टेबल जसबीर, कॉन्स्टेबल मंगल और निकुल की टीम ने छानबीन शुरू की. इसमें सीसीटीवी फुटेज की मदद से वारदात की जगह की जांच की गई और टेक्निकल सर्विलांस के साथ लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद भी ली गई.
पुलिस को इनपुट के आधार पर पता चला कि वेस्ट पटेल नगर के अब्बू पार्क के पास तीन लड़के संदिग्ध स्थिति में घूम रहे हैं. इस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर उन दोनों को गिरफ्तार कर उनके नाबालिग साथी को हिरासत में ले लिया. तलाशी में उनके पास से मोबाइल और पर्स बरामद किया गया. पुलिस अब इनके चौथे साथी की तलाश कर रही है, जो इनके साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था.