ETV Bharat / state

Delhi Police: लापरवाही बरतने पर रविवार देर शाम तक कटे 1561 चालान - लापरवाही बरतने पर रविवार देर शाम तक कटे 1561 चालान

लापरवाही बरतने पर राजधानी दिल्ली में रविवार को दिन भर में 1561 चालान किए गए हैं. कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही लोगों ने लापरवाही करनी शुरू कर दी है.

1561 challans throughout the day on Sunday in the capital Delhi for negligence
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 10:59 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना के मामलों में कमी आ रही है तो वही चालानों की संख्या में बढ़ोतरी लोगों की लापरवाही दर्शा रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को दिन भर में 1561 चालान किए गए हैं. जिनमें से मास्क न पहनने को लेकर 1327 चालान किए गए हैं.

मास्क न पहनने को लेकर की गई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार मास्क न पहनने को लेकर की गई कार्रवाई के अलावा 231 चालान सोशल डिस्टेंस को लेकर भी किया गया है. क्योंकि कोविड से बचने के लिए जहां एक तरफ मास्क पहनना जरूरी है, वहीं दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना उतना ही जरूरी है.


ये भी पढ़ें- East Delhi जिला पुलिस ने लिया मॉकड्रिल

वहीं पब्लिक गैदरिंग करने पर 2 चालान हुआ, जबकि यहां वहां थूकने के मामले में कल एक भी चालान नहीं हुआ. पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के दौरान 19 अप्रैल से लेकर 19 जून तक मास्क ना पहनने को लेकर 1 लाख 21 हजार 230 चालान किए जा चुके हैं.


ये भी पढ़ें-सात साल से फरार महिला गिरफ्तार, कोर्ट ने घोषित किया था भगोड़ा

वहीं सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन को लेकर 20493 चालान हो चुका है. साथ ही पब्लिक गैदरिंग को लेकर भी 1537 चालान पुलिस टीम कर चुकी है. यहां वहां थूकने को लेकर 72 चालान किए जा चुके हैं जबकि टोटल चालानों की संख्या 1 लाख 43 हजार 453 तक पहुंच गई है

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना के मामलों में कमी आ रही है तो वही चालानों की संख्या में बढ़ोतरी लोगों की लापरवाही दर्शा रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को दिन भर में 1561 चालान किए गए हैं. जिनमें से मास्क न पहनने को लेकर 1327 चालान किए गए हैं.

मास्क न पहनने को लेकर की गई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार मास्क न पहनने को लेकर की गई कार्रवाई के अलावा 231 चालान सोशल डिस्टेंस को लेकर भी किया गया है. क्योंकि कोविड से बचने के लिए जहां एक तरफ मास्क पहनना जरूरी है, वहीं दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना उतना ही जरूरी है.


ये भी पढ़ें- East Delhi जिला पुलिस ने लिया मॉकड्रिल

वहीं पब्लिक गैदरिंग करने पर 2 चालान हुआ, जबकि यहां वहां थूकने के मामले में कल एक भी चालान नहीं हुआ. पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के दौरान 19 अप्रैल से लेकर 19 जून तक मास्क ना पहनने को लेकर 1 लाख 21 हजार 230 चालान किए जा चुके हैं.


ये भी पढ़ें-सात साल से फरार महिला गिरफ्तार, कोर्ट ने घोषित किया था भगोड़ा

वहीं सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन को लेकर 20493 चालान हो चुका है. साथ ही पब्लिक गैदरिंग को लेकर भी 1537 चालान पुलिस टीम कर चुकी है. यहां वहां थूकने को लेकर 72 चालान किए जा चुके हैं जबकि टोटल चालानों की संख्या 1 लाख 43 हजार 453 तक पहुंच गई है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.