नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर जाम में फंसे लोगों को चोरों का गिरोह अपना शिकार बना रहा है. मौका मिलते ही चोर गाड़ियों और बाइक चालकों के बैग से रुपये और सामान चोरी कर गायब हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के कश्मीरी गेट में सामने आया है.
चांदनी चौक इलाके के कूचा घासी राम से कारोबारी का नौकर 12 लाख रुपये इकट्ठा कर कश्मीरी गेट आ रहा था. ये रकम उसे एक करोबारी को देनी थी, लेकिन मिठाई पुल इलाके में जाम में चोरों ने उसके बैग पर हाथ साफ कर 12 लाख रुपये निकाल लिए. जिसकी उसे भनक तक नहीं लगी. तभी कश्मीरी गेट इलाके में स्कूटर से आ रहे शख्स ने बताया कि उसके बैग की चैन खुली हुई है. तब नौकर ने बाइक साइड में लगाकर बैग चेक किया तो पता चला की उसके बैग से पूरे रुपए गायब है.
पुरानी दिल्ली, चांदनी चौक और उसके आसपास के इलाके में अक्सर भारी भीड़ रहती है और लोगों को अक्सर जाम का सामना करना पड़ता है. इसका फायदा उठाकर चोर मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. पहले भी जाम में फंसकर कई कारोबारी इसके शिकार हो चुके हैं. बीती फरवरी में भी एक कारोबारी का एजेंट मार्केट कैश कलेक्शन कर चांदनी चौक इलाके में जाम में फंस गया और बदमाशों ने उसके बैग से 40 लाख रुपए चोरी कर लिए थे. पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में मोबाइल लूटने के लिए चाकू से किए कई वार, महिला की हालत गंभीर