नई दिल्ली: दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के खिजराबाद इलाके में चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान 21 वर्षीय रितिक के रूप में हुई है. जबकि दो अन्य युवक घायल हैं. आरोपियों की पहचान शाहरुख, शोएब और मासूम के तौर पर हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में भाई की पिटाई का बदला लेने के लिए शाहरुख नाम के युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर रितिक पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली. वहीं इस घटना में रितिक के दो दोस्त गंभीर रूप से घायल है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने रितिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है.
डीसीपी राजेश देव ने बताया कि रविवार शाम को खोली पार्क खिजराबाद में चाकूबाजी और मारपीट की कॉल मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि सर्वेंट क्वार्टर बी 497 एनएफसी निवासी 21 वर्षीय रितिक, तैमुर नगर निवासी अपने दोस्त 18 वर्षीय सोनू और 19 वर्षीय प्रशांत के साथ बाइक से सीवी रमन मार्ग जा रहा था. तभी एक अनजान लड़का आया और उन्हें रोक कर कहने लगा कि रितिक ने शाहरुख के भाई को क्यों पीटा. तभी तीन और लड़के वहां आ गए.
आरोपी शाहरुख (21), शोएब (18) और 19 वर्षीय मासूम ने रितिक और उसके दोनों दोस्तों पर चाकू व डंडे से हमला कर दिया. रितिक पर चाकू से कई वार हमला किया गया. गंभीर हालत में रितिक को पहले लायन अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां से उसे एम्स ट्रामा में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना के बाद रितिक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं, उसके बहन ने कहा कि राखी से पहले भाई की हत्या हो गई.
ये भी पढ़ें: Youth Stabbed in Delhi: ओवरब्रिज के नीचे गर्लफ्रेंड के साथ कर रहा था गंदा काम, गार्ड ने टोका तो चाकू गोदकर हत्या
ये भी पढ़ें: Delhi stabbing case: दिल्ली में नहीं थम रही 'चाकूबाजी', केवल जून में घटी 8 घटनाएं!