ETV Bharat / state

खड्डा कॉलोनी में फायरिंग में युवक को लगी गोली, हालत गंभीर - कालिंदीकुज थाना क्षेत्र

कालिंदीकुज थाना क्षेत्र के खड्डा कॉलोनी इलाके में फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां पर दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद एक युवक ने दुसरे युवक पर फायरिंग कर दी. युवक को गोली लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उसका इलाज चल रहा है.

s
s
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के कालिंदीकुज थाना क्षेत्र के खड्डा कॉलोनी इलाके में फायरिंग (Firing in Khadda Colony) की वारदात सामने आई हैं. इस फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है जिस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल युवक की पहचान 23 वर्षीय सलमान के रूप में हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब दो बजे कालिंदी कुंज थाने को थाना क्षेत्र के खड्डा कॉलोनी में फायरिंग की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक घायल को उसके रिश्तेदार हॉस्पिटल गए हैं. पुलिस को जानकारी मिली कि घायल और एक दूसरे युवक के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था इसी दौरान आरोपी ने सलमान पर फायरिंग कर फरार हो गया.

पूरे मामले में पुलिस ने कालिंदीकुंज थाने में आईपीसी की धारा 307, 27,54,59 और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई हैं.

ये भी पढ़ें: JNU में छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, दो घायल, कैंपस में पुलिस तैनात

बात दें, दिल्ली पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सुलझा लिया है. 8 नवंबर को अमर कॉलोनी इलाके में रहने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुलवंत कौर सेठी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले को सुलझाते हुए पलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रानी और योगेश के रूप में हुई है. रानी पीड़िता की घरेलू सहायिका के रूप में कार्य कर चुकी है. पुलिस ने इनसे सोने के दो कंगन, एक सेट कान की बाली, एक अंगूठी, एक कट्टा, दो कारतूस व 83 बोतल विदेशी शराब बरामद की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के कालिंदीकुज थाना क्षेत्र के खड्डा कॉलोनी इलाके में फायरिंग (Firing in Khadda Colony) की वारदात सामने आई हैं. इस फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है जिस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल युवक की पहचान 23 वर्षीय सलमान के रूप में हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब दो बजे कालिंदी कुंज थाने को थाना क्षेत्र के खड्डा कॉलोनी में फायरिंग की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक घायल को उसके रिश्तेदार हॉस्पिटल गए हैं. पुलिस को जानकारी मिली कि घायल और एक दूसरे युवक के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था इसी दौरान आरोपी ने सलमान पर फायरिंग कर फरार हो गया.

पूरे मामले में पुलिस ने कालिंदीकुंज थाने में आईपीसी की धारा 307, 27,54,59 और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई हैं.

ये भी पढ़ें: JNU में छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, दो घायल, कैंपस में पुलिस तैनात

बात दें, दिल्ली पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सुलझा लिया है. 8 नवंबर को अमर कॉलोनी इलाके में रहने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुलवंत कौर सेठी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले को सुलझाते हुए पलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रानी और योगेश के रूप में हुई है. रानी पीड़िता की घरेलू सहायिका के रूप में कार्य कर चुकी है. पुलिस ने इनसे सोने के दो कंगन, एक सेट कान की बाली, एक अंगूठी, एक कट्टा, दो कारतूस व 83 बोतल विदेशी शराब बरामद की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.