नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अगस्त क्रांति मार्ग के पंचशील पार्क की सड़क पर मलबे का ढेर पड़ा हुआ था. इस खबर को जब ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया तो आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज की नींद टूटी और उन्होंने मजदूरों को लगाकर मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है.
काम में लगाए गए 10 मजदूर
2 दिन पहले ईटीवी भारत ने इस मलबे की खबर को प्रमुखता से दिखाया था और उसका असर अब देखने को मिल रहा है. सड़क के किनारे मलबे को हटाने का काम आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज की तरफ से शुरू कर दिया गया है. 10 मजदूरों को इस काम के लिए लगाया गया है और लगातार मलबे को हटाने का काम जारी है.
किसी अज्ञात ने डाला था मलबा
मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी की कर्मचारियों से जब ईटीवी भारत की टाम ने बात की तो उन्होंने कहा कि फुटपाथ को खाली किया जा रहा है और किसी अज्ञात ने फुटपाथ पर मलबा डाल दिया था. मलबा फुटपाथ पर डालना गलत बात है क्योंकि मलबा डालने से पैदल आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बहरहाल, यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी जब ईटीवी भारत ने जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया तो उस पर कार्रवाई निश्चित हुई. और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई भी की.