नई दिल्ली: कुछ साल पहले यमुना खादर के निवासियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के संयुक्त प्रयास से यमुना खादर के कई जगहों पर पानी की टंकियां लगाई गई थी. इन टंकियों में दिल्ली जल बोर्ड के टैंकरों द्वारा पानी भरा जाता था. जिससे आम लोगों की जरूरतें पूरी हो सके. लेकिन हैरानी की बात ये है कि कुछ दिन पानी भरने के बाद से ही पानी की सभी टंकिया खाली पड़ी हैं. जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
होती है काफी परेशानी
बातचीत के दौरान एक स्थानीय महिला ने बताया कि पिछले 3 दिनों से यहां पानी का टैंकर नहीं आया है. घर में कपड़े धोने तक के लिए पानी नहीं है. उन्होंने बताया कि यहां पानी के टैंक तो दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए हैं, लेकिन उनमें कभी पानी नहीं भरा जाता. जब टैंकर आता है तो हम अपनी जरूरत के हिसाब से पानी भर लेते हैं. लेकिन वह नाकाफी होता है क्योंकि पानी का टैंकर यहां रोज नहीं आता, जिस कारण हम आज भी चापाकल के पानी पर निर्भर है.