ETV Bharat / state

"जहां झुग्गी वहीं मकान" के तहत दिए गए फ्लैटों में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग

दिल्ली के गोविंदपुरी में डीडीए के फ्लैट में पानी की समस्या सामने आ रही है. लोगों की शिकायत है कि पानी पीने लायक नहीं है. उन्हें खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है. वहीं, इन मकानों को 6 महीने पहले ही प्रधानमंत्री ने 'जहां झुग्गी वहीं मकान' योजना के तहत झुग्गी वासियों को दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:29 PM IST

गोविंदपुरी में डीडीए के फ्लैट में पानी की समस्या

नई दिल्ली: दिल्ली के गोविंदपुरी में प्रधानमंत्री के 'जहां झुग्गी वहीं मकान' योजना के तहत बनाए गए फ्लैटों में रहने वाले लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों का कहना है कि यहां पर पानी की काफी गंभीर समस्या है. यहां जो पानी सप्लाई की जाती है, वो पीने के योग्य नहीं है. इसके कारण हमें पानी खरीदकर पीना पड़ता है. दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली के झुग्गी वासियों के लिए प्रधानमंत्री ने गोविंदपुरी स्थित भूमिहीन कैंप के झुग्गी वासियों को फ्लैट दिए थे.

गोविंदपुरी स्थित डीडीए के फ्लैट में रहने वाले लोगों ने बताया कि हम सालों से भूमिहीन कैंप में रहते थे. वहां हमारी झुग्गी थी. उन्हीं झुग्गियों के बदले हमें फ्लैट मिला है. फ्लैट तो अच्छा है. यहां की तमाम व्यवस्थाएं भी अच्छी है, लेकिन पानी के यहां पर गंभीर समस्या है, जो पानी आता है वो पीने लायक नहीं होता है. वहीं नहाने पर भी खुजली की समस्या होती है. जब यह पानी पीने लायक नहीं है, तो मजबूरन यहां के लोगों को पानी खरीदना पड़ता है. प्रति 20 लीटर पानी 30 से 40 रुपए का मिलता है. इस तरीके से प्रति महीना प्रत्येक परिवार करीब हजार रुपए का पानी पर खर्च आता है.

इसे भी पढ़ें: Water Crisis in Delhi: बलजीत नगर में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, केजरीवाल से नाराज दिखे लोग

बता दें, दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले जब इन फ्लैटों को झुग्गी वासियों को दिया गया था, तो इसका प्रचार जोर शोर से किया गया था. भाजपा ने इस योजना को लेकर पूरे दिल्ली में प्रचार किया गया था. दिल्ली के झुग्गी वासियों से वादा किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इसी तरह का फ्लैट सभी झुग्गी वासियों को दिया जाएगा. इस मुद्दे को भाजपा ने बढ़ चढ़कर नगर निगम चुनाव में उठाया था.

इसे भी पढ़ें: Water Crisis in Delhi: गर्मी बढ़ने के साथ पानी की किल्लत शुरू, स्थानीय लोगों में नाराजगी

गोविंदपुरी में डीडीए के फ्लैट में पानी की समस्या

नई दिल्ली: दिल्ली के गोविंदपुरी में प्रधानमंत्री के 'जहां झुग्गी वहीं मकान' योजना के तहत बनाए गए फ्लैटों में रहने वाले लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों का कहना है कि यहां पर पानी की काफी गंभीर समस्या है. यहां जो पानी सप्लाई की जाती है, वो पीने के योग्य नहीं है. इसके कारण हमें पानी खरीदकर पीना पड़ता है. दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली के झुग्गी वासियों के लिए प्रधानमंत्री ने गोविंदपुरी स्थित भूमिहीन कैंप के झुग्गी वासियों को फ्लैट दिए थे.

गोविंदपुरी स्थित डीडीए के फ्लैट में रहने वाले लोगों ने बताया कि हम सालों से भूमिहीन कैंप में रहते थे. वहां हमारी झुग्गी थी. उन्हीं झुग्गियों के बदले हमें फ्लैट मिला है. फ्लैट तो अच्छा है. यहां की तमाम व्यवस्थाएं भी अच्छी है, लेकिन पानी के यहां पर गंभीर समस्या है, जो पानी आता है वो पीने लायक नहीं होता है. वहीं नहाने पर भी खुजली की समस्या होती है. जब यह पानी पीने लायक नहीं है, तो मजबूरन यहां के लोगों को पानी खरीदना पड़ता है. प्रति 20 लीटर पानी 30 से 40 रुपए का मिलता है. इस तरीके से प्रति महीना प्रत्येक परिवार करीब हजार रुपए का पानी पर खर्च आता है.

इसे भी पढ़ें: Water Crisis in Delhi: बलजीत नगर में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, केजरीवाल से नाराज दिखे लोग

बता दें, दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले जब इन फ्लैटों को झुग्गी वासियों को दिया गया था, तो इसका प्रचार जोर शोर से किया गया था. भाजपा ने इस योजना को लेकर पूरे दिल्ली में प्रचार किया गया था. दिल्ली के झुग्गी वासियों से वादा किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इसी तरह का फ्लैट सभी झुग्गी वासियों को दिया जाएगा. इस मुद्दे को भाजपा ने बढ़ चढ़कर नगर निगम चुनाव में उठाया था.

इसे भी पढ़ें: Water Crisis in Delhi: गर्मी बढ़ने के साथ पानी की किल्लत शुरू, स्थानीय लोगों में नाराजगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.