ETV Bharat / state

बदरपुर बॉर्डरः बारिश के बाद मथुरा रोड पर भारी जलभराव, 12 घंटे के बाद भी निकासी नहीं - दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार देर रात तेज बारिश हुई. इस कारण बदरपुर बॉर्डर के मथुरा रोड पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. हैरानी की बात यह है कि 12 घंटे बीत चुके हैं लेकिन पानी की निकासी नहीं हो सकी है. लोगों को आवाजाही करने में खासी दिक्कतें आ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 5:50 PM IST

बदरपुर बॉर्डर के मथुरा रोड पर जलभराव की स्थिति

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में शुक्रवार देर रात हुई तेज बारिश के बाद बदरपुर बॉर्डर पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे यहां से आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसके साथ ही जलभराव के कारण जाम की भी स्थिति उत्पन्न हो रही है. लोगों का कहना है कि यहां जब भी बारिश होती है, तब जलभराव हो जाता है और बारिश के बाद कई कई दिनों तक ऐसे ही जलभराव रहता है. इसका कोई सुध लेनेवाला नहीं है. आश्चर्य की बात है कि 12 घंटे बीत चुके हैं, इसके बावजूद पानी की निकासी नहीं हो सकी है.

इस जलभराव के कारण बदरपुर बॉर्डर के मथुरा रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि यहां जब भी बारिश होती है, इस तरीके की स्थिति बन जाती है. बारिश के कई-कई दिनों तक ऐसे ही जलभराव रहता है, जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी होती है, लेकिन इसको ठीक नहीं किया जाता. शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात हुई बारिश के बाद यहां पर जलभराव हो गया है, जिससे यहां पर आवाजाही करने में लोगों को परेशानी हो रही है.

ऑटो और रिक्शा चलाने वालों ने बताया कि यहां जलभराव के कारण हमें काफी दिक्कतें होती हैं, लेकिन इसका समाधान नहीं होता है. बता दें बदरपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक अधिक रहता है. यह हरियाणा के फरीदाबाद से भी लगा हुआ है, जिससे वहां के लोग भी यहां पर आते हैं. यहां हुई बारिश के बाद जलभराव के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं बारिश के बाद इस तरह की स्थिति सरकारी दावों की भी पोल खोलती है कि बारिश के बाद भी एक मुख्य सड़क पर जलभराव हो गया है और बारिश बीतने के 12 घंटे बीतने के बाद भी जलभराव को नहीं हटाया जा सका है.

ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार पर प्रियंका गांधी ने बोला हमला, कहा- राहुल के सवाल अब देशभर में गूंजेंगे

बता दें, शुक्रवार को दिल्ली के मौसम का मिजाज बदला और हल्की बारिश शुरू हुई. वहीं रात होते-होते तेज बारिश होने लगी. वहीं इसी बारिश के बाद बदरपुर बॉर्डर के मथुरा रोड से लगे सर्विस रोड पर जलभराव हो गया. इससे यहां से आवाजाही करने वाले लोग खासे परेशान रहे. राजधानी दिल्ली में हुई बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो 31 मार्च के बाद राजधानी दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः Land For Job Scam: तेजस्वी से CBI की पूछताछ खत्म, मीसा भारती भी ED दफ्तर से निकलीं

बदरपुर बॉर्डर के मथुरा रोड पर जलभराव की स्थिति

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में शुक्रवार देर रात हुई तेज बारिश के बाद बदरपुर बॉर्डर पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे यहां से आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसके साथ ही जलभराव के कारण जाम की भी स्थिति उत्पन्न हो रही है. लोगों का कहना है कि यहां जब भी बारिश होती है, तब जलभराव हो जाता है और बारिश के बाद कई कई दिनों तक ऐसे ही जलभराव रहता है. इसका कोई सुध लेनेवाला नहीं है. आश्चर्य की बात है कि 12 घंटे बीत चुके हैं, इसके बावजूद पानी की निकासी नहीं हो सकी है.

इस जलभराव के कारण बदरपुर बॉर्डर के मथुरा रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि यहां जब भी बारिश होती है, इस तरीके की स्थिति बन जाती है. बारिश के कई-कई दिनों तक ऐसे ही जलभराव रहता है, जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी होती है, लेकिन इसको ठीक नहीं किया जाता. शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात हुई बारिश के बाद यहां पर जलभराव हो गया है, जिससे यहां पर आवाजाही करने में लोगों को परेशानी हो रही है.

ऑटो और रिक्शा चलाने वालों ने बताया कि यहां जलभराव के कारण हमें काफी दिक्कतें होती हैं, लेकिन इसका समाधान नहीं होता है. बता दें बदरपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक अधिक रहता है. यह हरियाणा के फरीदाबाद से भी लगा हुआ है, जिससे वहां के लोग भी यहां पर आते हैं. यहां हुई बारिश के बाद जलभराव के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं बारिश के बाद इस तरह की स्थिति सरकारी दावों की भी पोल खोलती है कि बारिश के बाद भी एक मुख्य सड़क पर जलभराव हो गया है और बारिश बीतने के 12 घंटे बीतने के बाद भी जलभराव को नहीं हटाया जा सका है.

ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार पर प्रियंका गांधी ने बोला हमला, कहा- राहुल के सवाल अब देशभर में गूंजेंगे

बता दें, शुक्रवार को दिल्ली के मौसम का मिजाज बदला और हल्की बारिश शुरू हुई. वहीं रात होते-होते तेज बारिश होने लगी. वहीं इसी बारिश के बाद बदरपुर बॉर्डर के मथुरा रोड से लगे सर्विस रोड पर जलभराव हो गया. इससे यहां से आवाजाही करने वाले लोग खासे परेशान रहे. राजधानी दिल्ली में हुई बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो 31 मार्च के बाद राजधानी दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः Land For Job Scam: तेजस्वी से CBI की पूछताछ खत्म, मीसा भारती भी ED दफ्तर से निकलीं

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.