ETV Bharat / state

संगम विहार है या संकट विहार? जलभराव की समस्या तो दूर हुई नहीं और विधायक जी लड़ बैठे - दिनेश मोहनिया

दिनेश मोहनिया के इस जवाब के बाद प्रकाश जारवाल भी ट्वीटर पर उतर आए और उन्होंने जवाब में लगातार दो ट्वीट किया. दिनेश मोहनिया का ट्वीट रीट्वीट करते हुए प्रकाश जारवाल ने लिखा कि '5 फरवरी 2017 को डीजेबी, उपाध्यक्ष द्वारा मंगल बाज़ार रोड पर सीवर का उद्घाटन किया गया. ढाई साल मंगल बाज़ार का काम रोकने का श्रेय भी डीजेबी उपाध्यक्ष को ही जाता है.

जलभराव की समस्या दूर हुई नहीं और ट्विटर पर लड़ बैठे 'आप' के दो विधायक
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 7:46 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 8:27 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार और देवली का इलाका जल भराव की समस्या से जूझता रहा है. लेकिन अभी ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए गम्भीर कदम उठाने की जगह दोनों क्षेत्रों के विधायक आपस में लड़ते दिख रहे हैं.

आरोप-प्रत्यारोप

दिनेश मोहनिया संगम विहार से विधायक हैं, साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं. इस नाते वहां की समस्याओं को लेकर उनसे सवाल होते रहे हैं. ऐसा ही सवाल एक स्थानीय सड़क मंगल बाजार रोड को लेकर उठता रहा है, जहां से गुजरने वाले लोगों को अभी जलभराव का सामना करना पड़ रहा है.

अरे साहब ये संगम नहीं 'संकट विहार' है, यहां तो ऑटो-टैक्सी वाले भी नहीं आते हैं !

यह सवाल जब संगम विहार विधायक दिनेश मोहनिया के सामने आया, तो उन्होंने जवाब में यह कहा कि यह सड़क देवली विधानसभा में आती है, जिसकी जिम्मेदारी वहां के विधायक की बनती है. यह जवाब मोहनिया ने ट्वीट भी किया. गौरतलब है कि देवली से प्रकाश जारवाल विधायक है, जो खुद भी आम आदमी पार्टी से हैं.

  • साथियों,

    'संगम विहार विधानसभा' की समस्याओं से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए आज शाम 6 बजे मैं फेसबुक पर लाइव आ रहा हूँ।

    लिंक - https://t.co/NB6CMp61iU pic.twitter.com/m6a6gSV6Vm

    — Dinesh Mohaniya (@DineshMohaniya) August 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छिड़ा ट्वीटर वार

दिनेश मोहनिया के इस जवाब के बाद प्रकाश जारवाल भी ट्वीटर पर उतर आए और उन्होंने जवाब में लगातार दो ट्वीट किया. दिनेश मोहनिया का ट्वीट रीट्वीट करते हुए प्रकाश जारवाल ने लिखा कि '5 फरवरी 2017 को डीजेबी, उपाध्यक्ष द्वारा मंगल बाज़ार रोड पर सीवर का उद्घाटन किया गया. ढाई साल मंगल बाज़ार का काम रोकने का श्रेय भी डीजेबी उपाध्यक्ष को ही जाता है. ये फेसबुक लाइव पांच साल पहले चला लिया होता या मंगल बाज़ार रोड का काम ना रोका होता, तो जनता को ये तकलीफ़ नही होती.'

  • 5 feb 2017 को DJB उपाध्यक्ष द्वारा मंगल बाज़ार रोड पर सीवर का उद्घघाटन किया ,
    2.5 साल मंगल बाज़ार का काम रोकने का श्रेय भी DJB उपाध्यक्ष को ही जाता है ..।
    ये Facebook live 5 साल पहले चला लिया होता या मंगल बाज़ार रोड का काम ना रोका होता तो जनता को ये तकलीफ़ नही होती..।। https://t.co/HoZQz7uAm2

    — Prakash Jarwal (@PrakashJarwal) August 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जारवाल ने इस ट्वीट के जरिए मोहनिया पर ही सड़क का काम न होने देने का आरोप मढ दिया. इसके बाद भी जारवाल ने मोहनिया के उसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'अब कम से कम डीजेबी को डायरेक्शन देकर जल्दी काम करवा दो, सिर्फ़ फेसबुक पर लाइव रहने वाले विधायक जी.

  • अब कम से कम Djb को direction देकर जल्दी ख़त्म करवा दो ..।।
    सिर्फ़ Facebook पर live रहने वाले विधायक जी..।। https://t.co/HoZQz7uAm2

    — Prakash Jarwal (@PrakashJarwal) August 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोहनिया को जवाब में जारवाल के शब्द दोनों के बीच की टशन जाहिर कर रहे हैं. अब देखना होगा कि एक ही पार्टी के दो पड़ोसी विधायकों की इस सार्वजनिक लड़ाई पर आम आदमी पार्टी क्या एक्शन लेती है.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार और देवली का इलाका जल भराव की समस्या से जूझता रहा है. लेकिन अभी ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए गम्भीर कदम उठाने की जगह दोनों क्षेत्रों के विधायक आपस में लड़ते दिख रहे हैं.

आरोप-प्रत्यारोप

दिनेश मोहनिया संगम विहार से विधायक हैं, साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं. इस नाते वहां की समस्याओं को लेकर उनसे सवाल होते रहे हैं. ऐसा ही सवाल एक स्थानीय सड़क मंगल बाजार रोड को लेकर उठता रहा है, जहां से गुजरने वाले लोगों को अभी जलभराव का सामना करना पड़ रहा है.

अरे साहब ये संगम नहीं 'संकट विहार' है, यहां तो ऑटो-टैक्सी वाले भी नहीं आते हैं !

यह सवाल जब संगम विहार विधायक दिनेश मोहनिया के सामने आया, तो उन्होंने जवाब में यह कहा कि यह सड़क देवली विधानसभा में आती है, जिसकी जिम्मेदारी वहां के विधायक की बनती है. यह जवाब मोहनिया ने ट्वीट भी किया. गौरतलब है कि देवली से प्रकाश जारवाल विधायक है, जो खुद भी आम आदमी पार्टी से हैं.

  • साथियों,

    'संगम विहार विधानसभा' की समस्याओं से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए आज शाम 6 बजे मैं फेसबुक पर लाइव आ रहा हूँ।

    लिंक - https://t.co/NB6CMp61iU pic.twitter.com/m6a6gSV6Vm

    — Dinesh Mohaniya (@DineshMohaniya) August 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छिड़ा ट्वीटर वार

दिनेश मोहनिया के इस जवाब के बाद प्रकाश जारवाल भी ट्वीटर पर उतर आए और उन्होंने जवाब में लगातार दो ट्वीट किया. दिनेश मोहनिया का ट्वीट रीट्वीट करते हुए प्रकाश जारवाल ने लिखा कि '5 फरवरी 2017 को डीजेबी, उपाध्यक्ष द्वारा मंगल बाज़ार रोड पर सीवर का उद्घाटन किया गया. ढाई साल मंगल बाज़ार का काम रोकने का श्रेय भी डीजेबी उपाध्यक्ष को ही जाता है. ये फेसबुक लाइव पांच साल पहले चला लिया होता या मंगल बाज़ार रोड का काम ना रोका होता, तो जनता को ये तकलीफ़ नही होती.'

  • 5 feb 2017 को DJB उपाध्यक्ष द्वारा मंगल बाज़ार रोड पर सीवर का उद्घघाटन किया ,
    2.5 साल मंगल बाज़ार का काम रोकने का श्रेय भी DJB उपाध्यक्ष को ही जाता है ..।
    ये Facebook live 5 साल पहले चला लिया होता या मंगल बाज़ार रोड का काम ना रोका होता तो जनता को ये तकलीफ़ नही होती..।। https://t.co/HoZQz7uAm2

    — Prakash Jarwal (@PrakashJarwal) August 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जारवाल ने इस ट्वीट के जरिए मोहनिया पर ही सड़क का काम न होने देने का आरोप मढ दिया. इसके बाद भी जारवाल ने मोहनिया के उसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'अब कम से कम डीजेबी को डायरेक्शन देकर जल्दी काम करवा दो, सिर्फ़ फेसबुक पर लाइव रहने वाले विधायक जी.

  • अब कम से कम Djb को direction देकर जल्दी ख़त्म करवा दो ..।।
    सिर्फ़ Facebook पर live रहने वाले विधायक जी..।। https://t.co/HoZQz7uAm2

    — Prakash Jarwal (@PrakashJarwal) August 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोहनिया को जवाब में जारवाल के शब्द दोनों के बीच की टशन जाहिर कर रहे हैं. अब देखना होगा कि एक ही पार्टी के दो पड़ोसी विधायकों की इस सार्वजनिक लड़ाई पर आम आदमी पार्टी क्या एक्शन लेती है.

Intro:दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार और देवली का इलाका जल भराव की समस्या से जूझता रहा है. लेकिन अभी ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए गम्भीर कदम उठाने की जगह दोनों क्षेत्रों के विधायक आपस में लड़ते दिख रहे हैं.

Body:नई दिल्ली: दिनेश मोहनिया संगम विहार से विधायक हैं, साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं. इस नाते वहां की समस्याओं को लेकर उनसे सवाल होते रहे हैं. ऐसा ही सवाल एक स्थानीय सड़क मंगल बाजार रोड को लेकर उठता रहा है, जहां से गुजरने वाले लोगों को अभी जलभराव का सामना करना पड़ रहा है.

यह सवाल जब संगम विहार विधायक दिनेश मोहनिया के सामने आया, तो उन्होंने जवाब में यह कहा कि यह सड़क देवली विधानसभा में आती है, जिसकी जिम्मेदारी वहां के विधायक की बनती है. यह जवाब मोहनिया ने ट्वीट भी किया. गौरतलब है कि देवली से प्रकाश जरवाल विधायक है, जो खुद भी आम आदमी पार्टी से हैं.

दिनेश मोहनिया के इस जवाब के बाद प्रकाश जारवाल भी ट्वीटर पर उतर आए और उन्होंने जवाब में लगातार दो ट्वीट किया. दिनेश मोहनिया का ट्वीट रीट्वीट करते हुए प्रकाश जरवाल ने लिखा कि '5 फरवरी 2017 को डीजेबी, उपाध्यक्ष द्वारा मंगल बाज़ार रोड पर सीवर का उद्घघाटन किया गया. ढाई साल मंगल बाज़ार का काम रोकने का श्रेय भी डीजेबी उपाध्यक्ष को ही जाता है. ये फेसबुक लाइव पांच साल पहले चला लिया होता या मंगल बाज़ार रोड का काम ना रोका होता, तो जनता को ये तकलीफ़ नही होती.'

जरवाल ने इस ट्वीट के जरिए मोहनिया पर ही सड़क का काम न होने देने का आरोप मढ दिया. इसके बाद भी जरवाल ने मोहनिया के उसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'अब कम से कम डीजेबी को डायरेक्शन देकर जल्दी काम करवा दो, सिर्फ़ फेसबुक पर लाइव रहने वाले विधायक जी.'Conclusion:मोहनिया को जवाब में जरवाल के शब्द दोनों के बीच की टशन जाहिर कर रहे हैं. अब देखना होगा कि एक ही पार्टी के दो पड़ोसी विधायकों की इस सार्वजनिक लड़ाई पर आम आदमी पार्टी क्या एक्शन लेती है.
Last Updated : Aug 13, 2019, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.