नई दिल्लीः दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक स्कूल की दीवार बनने के महज चार महीने के अंदर ही गिर गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि महज चार महीने पहले ही करोड़ों की लागत से स्कूल का निर्माण हुआ था. शनिवार को हुई दिल्ली में झमाझम बारिश के दौरान कई जगहों पर दीवार और घर गिरने की घटनाएं सामने आई है. इसी कड़ी में दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के श्रीनिवासपुरी में स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल की दीवार गिर गई. दीवार गिरने से वहां पर खड़े कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने साधा 'आप' पर निशानाः बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कालकाजी में दीवार गिरने की घटना पर आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के घोटालों की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है. सिरसा के अनुसार दिल्ली की नवनिर्वाचित मंत्री आतिशी के विधानसभा इलाके में 16 करोड़ की लागत से जो स्कूल बनाए गए थे, उसकी दीवार बारिश में भरभरा कर गिर गई. यह दीवार महज चार महीने पहले ही बनाई गई थी. सिरसा ने कहा कि यह करप्शन का ढेर पहली बरसात में ढह गया. हालत इतनी बुरी है कि आतिशी इससे संबंधित ट्वीट को मीडिया के चैनलों से उतारने की कोशिश में जुट गई हैं. आतिशी जी यह ट्वीट तो डिलीट हो जाएंगे, लेकिन जो घोटाले और घपले आपने किए हैं, यह छुपने वाले नहीं हैं.
बीजेपी नेता और पूर्व चेयरमैन एमसीडी राजपाल सिंह ने बताया कि महज चार महीने पहले 16 करोड़ की लागत से दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्र कालकाजी के श्रीनिवासपुरी में स्कूल बनाया गया था, लेकिन इस स्कूल की दीवार महज चार महीने में ही गिर गई. अगर स्कूल खुला होता और उसमें बच्चे होते तो अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने कहा कि हम लोग कहते हैं कि दिल्ली में 40% कमीशन चलता है, उसका उदाहरण यह स्कूल है. ऊपर से टाइल्स और रंगाई-पुताई कर दी गई है और अंदर बुनियाद ही सही नहीं है. इस स्कूल में भ्रष्टाचार हुआ है. हमारी मांग है कि इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
शनिवार को 15 जगहों पर दीवारें गिरीः स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिवार को बारिश के दौरान यहां पर स्कूल की दीवार गिर गई, जिसके कारण यहां पर खड़ी मोटरसाइकिल और रिक्शा को भी काफी नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई कौन करेगा? वहीं दीवार गिरने के कारण यहां पर बिजली भी प्रभावित हुई. बता दें राजधानी दिल्ली में शनिवार से मूसलाधार बारिश देखने को मिली है. इसके कारण कई जगहों पर जलभराव और जाम की समस्याएं सामने आई है. वहीं इस दौरान घर और दीवार गिरने की भी घटनाएं सामने आई है. दिल्ली फायर सर्विस की मानें तो दिल्ली में शनिवार को करीब 15 जगहों से घर या दीवार गिरने की घटनाएं सामने आई थी.
ये भी पढ़ेंः Water Logging In Delhi: बारिश के बाद ओखला मोड़ के पास जलभराव से लोग परेशान