नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला मेड के साथ अभद्रता कर रही है और उसको थप्पड़ भी मार रही है. साथ ही महिला मेड को चप्पल से मारने की धमकी भी दे रही है. वायरल वीडियो का बिसरख पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र की निराला एस्पायर सोसायटी का है. इसमें एक महिला मेड के साथ गाली गलौज करते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रही है. साथ ही वह जबरन कूड़ा उठावा रही है और मेड कूड़ा उठाने लगती है तो इसी दौरान वह उसको एक जोरदार थप्पड़ भी मार देती है. साथ ही चप्पल निकालकर मारने की धमकी देती है. वहां पर कई लोग और भी खड़े हैं.
वायरल वीडियो में महिला की आवाज आ रही है, जिसमें वह कह रही है कि पता नहीं कहां-कहां से मेड बनकर आ जाती हैं और इनको काम करना आता नहीं है. वीडियो कई दिन पुराना है, लेकिन बिसरख पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए सोमवार को मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें: Noida Crime: लुक्सर जेल में बंद कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत
बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि ट्विटर के माध्यम से एक वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. इसमें एक महिला मेड को थप्पड़ मार रही है. इस मामले में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बिसरख पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वीडियो की जांच की जा रही है, जांच के बाद इस मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: BCA के छात्र और अनपढ़ ने मिलकर बनाई अपराधिक जोड़ी, ऐसे दे रहे थे पुलिस को चकमा