नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर 2 और 3 में हाथ से रोड उखाड़ने का वीडियो सामने आया है. 15 दिन पहले ही तैयार की गई सड़क को लोगों ने हाथ से उखाड़कर उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद खराब गुणवत्ता की रोड बनने की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है.
दरअसल, सोशल मीडिया के जरिए शिकायत आई थी कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर तीन के बी व डी ब्लॉक और सेक्टर दो के एफ ब्लॉक की सड़कें कुछ दिन पहले ही बनीं थी, अब उखड़ने लगी हैं. सोशल मीडिया पर सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाया जा रहा है. इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग को इसकी जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने तीन सदस्यीय समिति बना दी है. समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई
सलिल यादव ने दो वरिष्ठ प्रबंधकों व कंसल्टेंट एजेंसी राइट्स के डीजीएम की संयुक्त समिति बना दी है. समिति को तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा है कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नोएडाः लूट के शिकार युवक से मिलने पहुंची पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग नई बनी हुई सड़क को हाथों से ही उखाड़ रहे थे और बता रहे थे कि किस तरह से इस रोड का निर्माण किया गया है. यह वीडियो ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर 2 के डी ब्लॉक का था, जिसमें बताया गया कि 15 दिन पहले ही प्राधिकरण ने इस रोड को तैयार किया है. लेकिन इस रोड की गुणवत्ता इतनी खराब है कि हाथों से ही रोड उखड़ रहा है. वीडियो वायरल होने पर प्राधिकरण के सीईओ ने इस मामले में संज्ञान लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप