नई दिल्लीः केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा के द्वारा अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 'विकास तीर्थ यात्रा' नाम से भी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से हुई. इसी क्रम में, बदरपुर में एनटीपीसी के द्वारा बनाए जा रहे इको पार्क में बीजेपी के कई दिग्गज नेता जुटे, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए.
इस दौरान लोगों के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन देश को विकसित बनाने का है और उसी विजन के तहत दक्षिणी दिल्ली में भी कई विकास के कार्य किए गए हैं. बदरपुर में एनटीपीसी के द्वारा एक बड़ा पार्क बनाया जा रहा है, जिसके द्वारा क्षेत्र के लोगों को कई तरह के लाभ होंगे. इससे रोजगार उत्पन्न होगा. साथ ही प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिलेगी. इससे वातावरण भी साफ-सुथरा रहेगा.
-
#WATCH | We are doing 'Vikas Tirth Yatra'. The 59 km long elevated highway will not only provide relief to the people of Badarpur but will benefit the entire Delhi. Infrastructure projects show the pace at which the country is developing: External Affairs Minister Dr S.… pic.twitter.com/2mGiJP8cNs
— ANI (@ANI) June 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | We are doing 'Vikas Tirth Yatra'. The 59 km long elevated highway will not only provide relief to the people of Badarpur but will benefit the entire Delhi. Infrastructure projects show the pace at which the country is developing: External Affairs Minister Dr S.… pic.twitter.com/2mGiJP8cNs
— ANI (@ANI) June 17, 2023#WATCH | We are doing 'Vikas Tirth Yatra'. The 59 km long elevated highway will not only provide relief to the people of Badarpur but will benefit the entire Delhi. Infrastructure projects show the pace at which the country is developing: External Affairs Minister Dr S.… pic.twitter.com/2mGiJP8cNs
— ANI (@ANI) June 17, 2023
डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हम 'विकास तीर्थ यात्रा' कर रहे हैं. 59 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड हाईवे से न केवल बदरपुर के लोगों को राहत मिलेगी बल्कि पूरी दिल्ली को इसका लाभ मिलेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं दिखाती हैं कि देश किस गति से विकास कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोगों से की बात, मोदी सरकार के 9 साल के कामों को गिनाया
यह यात्रा बदरपुर से शुरू होकर दक्षिणी दिल्ली में उन सभी जगहों पर जाएगी, जहां बीते 9 साल में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा विकास कार्य किए गए हैं. एनटीपीसी ईको पार्क से शुरू हुई विकास तीर्थ यात्रा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर जाएगी. इसके बाद यह यात्रा बदरपुर में बनाए गए अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान पर भी जाएगी. इसके बाद गोविंदपुरी में बनाए गए झुग्गीवासियों के लिए उन फ्लैट पर भी पहुंचेगी. इस दौरान मोदी सरकार के कामकाज को लोगों के बीच रखा जाएगा.
ये भी पढे़ंः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गिनाई मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां