ETV Bharat / state

Kalkaji temple: वीवीआईपी गेट पर बेकाबू हुई भीड़, धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल, पुलिस ने बरसाए डंडे

महाअष्टमी के मौके पर कालकाजी मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दरअसल, मंदिर प्रशासन ने वीवीआईपी पास इतनी अधिक संख्या में बांट दिए गए कि सामान्य दर्शन से ज्यादा भीड़ वीवीआईपी की कतार में देखने को मिली. मंदिर में प्रवेश पाने के लिए लोग धक्का-मुक्की करने लगे. घटना का वीडियो भी वायल हुआ है, जिसमें पुलिस को श्रद्धालुओं पर डंडे बरसाते देखा जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 3:19 PM IST

कालकाजी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नई दिल्ली: महाअष्टमी पर कालकाजी मंदिर में दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. ऐसे में वहां भयंकर भीड़ लग रही है. वहीं इस बीच अव्यवस्था के कारण बुधवार को भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस को भीड़ संभालने में भी काफी मुश्किल हुई. इस भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में पुलिस श्रद्धालुओं पर डंडे मारती भी दिखाई दे रही है.

मंदिर से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मंदिर प्रशासक कार्यालय की ओर से लोगों को इतने वीवीआइपी पास बांट दिए गए कि सामान्य से ज्यादा भीड़ वीआईपी पास वाले रास्ते में होने लगी. इस कारण मंदिर में प्रवेश पाने के लिए लोग धक्का-मुक्की करने लगे और बेकाबू हो गए. लोगों का कहना था कि इस तरह से पास नहीं बांटे जाने चाहिए थे. प्रशासन को भीड़ को काबू करने के लिए पर्याप्त संख्या में यहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाना चाहिए था.

ये भी पढ़ेंः Karnataka Assembly Polls 2023 : 10 मई को वोटिंग, 13 को मतगणना, आचार संहिता लागू

मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि महंत निवास के पास वाले रास्ते को वीवीआइपी एंट्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. इस बार इतने ज्यादा वीआईपी पास बांट दिए गए कि यहां पर सामान्य लाइन से भी ज्यादा भीड़ जुट गई. इससे अव्यवस्था फैली और लोगों को काफी परेशानी हुई. उन्होंने बताया कि श्रद्धालु मंदिर में मां के दर्शन करने आते हैं. इसलिए पुलिस प्रशासन को ऐसे इंतजाम करने चाहिए. ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े. उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर प्रशासन की ओर से इस बार जो व्यवस्था की गई, वह अपर्याप्त थी. इस कारण श्रद्धालुओं को भारी मुश्किल हुई है.

ये भी पढ़ेंः क्या मोहम्मद फैजल की तरह राहुल गांधी की भी सदस्यता बहाल हो जाएगी ?

कालकाजी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नई दिल्ली: महाअष्टमी पर कालकाजी मंदिर में दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. ऐसे में वहां भयंकर भीड़ लग रही है. वहीं इस बीच अव्यवस्था के कारण बुधवार को भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस को भीड़ संभालने में भी काफी मुश्किल हुई. इस भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में पुलिस श्रद्धालुओं पर डंडे मारती भी दिखाई दे रही है.

मंदिर से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मंदिर प्रशासक कार्यालय की ओर से लोगों को इतने वीवीआइपी पास बांट दिए गए कि सामान्य से ज्यादा भीड़ वीआईपी पास वाले रास्ते में होने लगी. इस कारण मंदिर में प्रवेश पाने के लिए लोग धक्का-मुक्की करने लगे और बेकाबू हो गए. लोगों का कहना था कि इस तरह से पास नहीं बांटे जाने चाहिए थे. प्रशासन को भीड़ को काबू करने के लिए पर्याप्त संख्या में यहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाना चाहिए था.

ये भी पढ़ेंः Karnataka Assembly Polls 2023 : 10 मई को वोटिंग, 13 को मतगणना, आचार संहिता लागू

मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि महंत निवास के पास वाले रास्ते को वीवीआइपी एंट्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. इस बार इतने ज्यादा वीआईपी पास बांट दिए गए कि यहां पर सामान्य लाइन से भी ज्यादा भीड़ जुट गई. इससे अव्यवस्था फैली और लोगों को काफी परेशानी हुई. उन्होंने बताया कि श्रद्धालु मंदिर में मां के दर्शन करने आते हैं. इसलिए पुलिस प्रशासन को ऐसे इंतजाम करने चाहिए. ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े. उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर प्रशासन की ओर से इस बार जो व्यवस्था की गई, वह अपर्याप्त थी. इस कारण श्रद्धालुओं को भारी मुश्किल हुई है.

ये भी पढ़ेंः क्या मोहम्मद फैजल की तरह राहुल गांधी की भी सदस्यता बहाल हो जाएगी ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.