ETV Bharat / state

कालिंदी कुंज इलाके में ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत

कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के सामने भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक का सिर ट्रक के नीचे आने से कुचल गया और दोनों युवकों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

d
d
author img

By

Published : May 29, 2023, 9:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले के कालिंदी कुंज इलाके में ट्रक के टक्कर मारने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई हैं. एक युवक के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ने से बुरी तरह कुचल गया. पुलिस ने लापरवाही से मौत समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं. डीसीपी (साउथ ईस्ट) राजेश देव ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया, जो यूपी के फिरोजाबाद जिले का रहने वाला है. ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. मृतकों की पहचान फरीदाबाद निवासी विशाल शर्मा (23) और नयन (24) के तौर पर हुई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम 7:26 बजे कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के सामने ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत होने की कॉल मिली. आगरा कैनाल रोड पर हुए इस सड़क हादसे की कॉल पर एएसआई श्याम लाल को मौके पर भेजा गया. दिल्ली नंबर की बाइक और हरियाणा नंबर का ट्रक एक्सिडेंट की हालत में मिले. दोनों युवक मृत मिले, जिसमें एक का सिर बुरी तरह से कुचल गया था.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में गाड़ी में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

जांच में बाइक सवार मृतकों की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी विशाल शर्मा और नयन के रूप में हुई. पुलिस ने दोनों के परिजनों को हादसे का जानकारी दी. इसके बाद दोनों की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया गया. आरोपी ट्रक ड्राइवर राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. पुलिस इससे पूछताछ कर हादसे की वजह का पता लगा रही है. इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

बता दें दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में 24 मई को भीषण सड़क हादसा सामने आया था, जिसमें एक डीटीसी की क्लस्टर बस ने अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को टक्कर मार दिया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए थे मामले में पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था और पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा: सोसाइटी की लिफ्ट में युवक ने दिखाई दबंगई, मुक्का मार कर तोड़ दिया लिफ्ट का पैनल, वीडियो

नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले के कालिंदी कुंज इलाके में ट्रक के टक्कर मारने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई हैं. एक युवक के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ने से बुरी तरह कुचल गया. पुलिस ने लापरवाही से मौत समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं. डीसीपी (साउथ ईस्ट) राजेश देव ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया, जो यूपी के फिरोजाबाद जिले का रहने वाला है. ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. मृतकों की पहचान फरीदाबाद निवासी विशाल शर्मा (23) और नयन (24) के तौर पर हुई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम 7:26 बजे कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के सामने ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत होने की कॉल मिली. आगरा कैनाल रोड पर हुए इस सड़क हादसे की कॉल पर एएसआई श्याम लाल को मौके पर भेजा गया. दिल्ली नंबर की बाइक और हरियाणा नंबर का ट्रक एक्सिडेंट की हालत में मिले. दोनों युवक मृत मिले, जिसमें एक का सिर बुरी तरह से कुचल गया था.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में गाड़ी में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

जांच में बाइक सवार मृतकों की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी विशाल शर्मा और नयन के रूप में हुई. पुलिस ने दोनों के परिजनों को हादसे का जानकारी दी. इसके बाद दोनों की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया गया. आरोपी ट्रक ड्राइवर राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. पुलिस इससे पूछताछ कर हादसे की वजह का पता लगा रही है. इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

बता दें दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में 24 मई को भीषण सड़क हादसा सामने आया था, जिसमें एक डीटीसी की क्लस्टर बस ने अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को टक्कर मार दिया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए थे मामले में पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था और पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा: सोसाइटी की लिफ्ट में युवक ने दिखाई दबंगई, मुक्का मार कर तोड़ दिया लिफ्ट का पैनल, वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.