नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के बदरपुर थाना की पुलिस ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला को एक नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा है. पुलिस ने दोनों के पास से दो सोने की अंगूठी भी बरामद की है.
साउथ-ईस्ट जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि नाबालिग लड़की के अलावा पकड़ी गई महिला की पहचान 26 साल की मंजू के रूप में हुई है. डीसीपी ने बताया कि 7 अक्टूबर को नरेन्द्र कुमार नामक शख्स ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसने अपने घर के अलमारी में जेवर रखा था, जिस समय उसके पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की उसके घर में ही मौजूद थी. वह अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकला था और जब वापस लौटकर आया तो पाया कि आलमारी से चार अंगूठियां और दो कंगन गायब हैं.
नाबालिग लड़की ने कबूल किया जुर्म
शिकायत पर केस दर्ज कर एसएचओ विजयपाल दहिया के नेतृत्व में एसआई विवेक कुमार की टीम ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पीड़ित के बयान पर जब पुलिस टीम ने उक्त नाबालिग लड़की से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि वहां से चोरी करने के बाद उसने चोरी का सामान पास में ही रहने वाली अपनी मासी को दे दिया है.
रिश्तेदार को दिलानी थी बेल
पुलिस पूछताछ में पता चला हैं कि नाबालिग लड़की का एक रिश्तेदार इन दिनों जेल में है और उसके बेल के लिए रुपये का इंतजाम करने के इरादे से ही चोरी की गई थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की करवाई कर रही हैं.