नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में लग्जरी वाहनों की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. चोरी करने वाला गिरोह यहां से गाड़ियों की चोरी करते हैं और फिर दूर अन्य जनपदों में ले जाकर उन्हें सस्ते दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं. बीटा 2 थाना क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं होने के बाद पुलिस इस गिरोह की तलाश कर रही थी, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को गिरोह के दो शातिर चोरों को रियान गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की गाड़ियां व नंबर प्ले सहित अन्य सामान भी बरामद किया है.
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. जिनमें करनाल निवासी सोनू कश्यप और जिला मुरादाबाद निवासी खलील अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक क्रेटा और एक वैगनआर कार बरामद की है. इसके साथ ही चोरी करने के उपकरण, फर्जी दस्तावेज, चाबियां व नंबर प्लेट सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर एक दर्जन से ज्यादा चोरी व गैंगस्टर एक्ट के मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में एक साल में चोरी की 100 से ज्यादा लग्जरी कारें, 4 गिरफ्तार, 12 लग्जरी कार बरामद
एडीसीपी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य वाहन चोरी करने से पहले फर्जी नंबर प्लेट तैयार करते थे और गाड़ियों की रेकी करके डिवाइस व टूलकिट के माध्यम से लॉक खोल कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. उसके बाद वाहनों को पार्ट्स के रूप में बेचकर अवैध धन कमाते थे.
इसे भी पढ़ें: 2 Auto Lifter Arrested: गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोर गिरफ्तार, फॉर्च्यूनर सहित तमंचा आदि बरामद