नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के दो थाना जैतपुर और पुल प्रह्लादपुर थाना की पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके गिरफ्तारी से 226 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है.
फरीदाबाद से खरीद कर बेचता था शराब
साउथ ईस्ट के डीसीपी आर पी मीणा ने बताया कि पुल प्रह्लादपुर थाने की पुलिस टीम एक टू व्हीलर पर मौजूद एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से 130 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई है. आरोपी की पहचान कमल के रूप में हुई है. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह फरीदाबाद से शराब खरीदकर दिल्ली में बेचता है.
दूसरे आरोपी से 36 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
इसके अलावा जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से 96 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ और उसकी पहचान सुरेश के रूप में हुई है. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने बताया कि वह बदरपुर बॉर्डर फरीदाबाद से शराब खरीदकर दिल्ली में बेचता है. फिलहाल इस मामले में दोनों थानों की पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.