ETV Bharat / state

दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का समापन, सांसद ने कहा-छिपी प्रतिभा काे निखारने का माैका

सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत खेले गए दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हाे गया. फाइनल मैच के दौरान केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र यादव मौजूद रहे. बता दें कि दो दिनों तक चले इस कबड्डी टूर्नामेंट में दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के कबड्डी के महिला और पुरुष के कई टीमों ने हिस्सा लिया.

कबड्डी टूर्नामेंट
कबड्डी टूर्नामेंट
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 4:08 PM IST

नई दिल्ली:सांसद खेल स्पर्धा के अंतगर्त दक्षिणी दिल्ली में खेले गए कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव मौजूद रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शको ने कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल रोमांचक मुकाबले को देखा. विवेक बिधूड़ी फांउडेशन एवं दिल्ली स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के माध्यम से 23 मार्च को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र से महिला वर्ग से 14 टीमें एवं पुरुष वर्ग से 45 कुल 59 टीमों ने भाग लिया.

स्पर्धा के दूसरे दिन हुए अंतिम मुकाबलों में टीम के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं का उत्साह व शक्ति के साथ प्रदशर्न कर मुकाबलों को रोचक बनाया. इसके पश्चात फाइनल मुकाबलों में प्रथम विजयी टीम को 11000 रूपये, द्वितीय स्थान पाने वाली टीम को 7100 रूपये एवं तृतीय स्थान पाने वाली टीम को 5100 की धनराशि के चैक, ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं सांसद रमेश बिधूड़ी जी ने सम्मानित किया.

दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का समापन

इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा के अंतगर्त आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का है और खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है. जिससे उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदशर्न करने का मौका मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली:सांसद खेल स्पर्धा के अंतगर्त दक्षिणी दिल्ली में खेले गए कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव मौजूद रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शको ने कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल रोमांचक मुकाबले को देखा. विवेक बिधूड़ी फांउडेशन एवं दिल्ली स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के माध्यम से 23 मार्च को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र से महिला वर्ग से 14 टीमें एवं पुरुष वर्ग से 45 कुल 59 टीमों ने भाग लिया.

स्पर्धा के दूसरे दिन हुए अंतिम मुकाबलों में टीम के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं का उत्साह व शक्ति के साथ प्रदशर्न कर मुकाबलों को रोचक बनाया. इसके पश्चात फाइनल मुकाबलों में प्रथम विजयी टीम को 11000 रूपये, द्वितीय स्थान पाने वाली टीम को 7100 रूपये एवं तृतीय स्थान पाने वाली टीम को 5100 की धनराशि के चैक, ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं सांसद रमेश बिधूड़ी जी ने सम्मानित किया.

दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का समापन

इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा के अंतगर्त आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का है और खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है. जिससे उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदशर्न करने का मौका मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

TAGGED:

Tughlkabad
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.