ETV Bharat / state

चोरी का मोबाइल बेचने और खरीदने वाले दो गिरफ्तार, चोर की तलाश जारी - चोरी का मोबाइल खरीददार दिल्ली

दिल्ली के कालिंदी कॉलेज थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक चोरी का मोबाइल बेचने व एक खरीदने वाला शामिल है. वहीं चोरी करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है.

Two arrested in mobile theft case in delhi
चोरी का मोबाइल बेचने और खरीदने वाले दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:37 AM IST

नई दिल्ली: कालिंदी कॉलेज थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक चोर है, जबकि दूसरा चोरी का मोबाइल खरीदने वाला है. वहीं चोर का भांजा राहुल फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का एक मोबाइल गिरफ्तार कर लिया है.

तीन युवकों ने की थी लूटपाट

पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि तीन अक्टूबर को योगेश कुमार नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि दोपहर तीन बजे वह अपने कार्यालय जाने के लिए निकले थे. इस दौरान इको पार्क आगरा कैनाल के पास तीन युवकों ने उनसे उनका मोबाइल लूट लिया. घटना की गंभीरता को देख्रते हुए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी और स्कैच बनवाकर आरोपियों की पहचान की कोशिश की, लेकिन कोई परिणाम नहीं आया.

सर्विलांस से पकड़ा गया खरीददार

सीसीटीवी और स्कैच बनवाने के बाद सफलता नहीं मिलने पर पुलिस ने चोरी किये गए मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया. जिस पर मोबाइल फोन बल्लभगढ़ इलाके में चलता हुआ मिला. जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर फोन इस्तेमाल कर रहे रोहताश को गिरफ्तार कर लिया. जब रोहताश से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे यह फोन करतार सिंह ने साढ़े चार हजार रुपये में बेचा है.

मामा-भांजा मिलकर करते थे बदमाशी

मामले में पुलिस ने रोहताश की निशानदेही पर मामा करतार सिंह को अली विहार से गिरफ्तार किया. वहीं लूटपाट में उसका साथी भांजे राहुल की तलाश की जा रही है. पूछताछ में पता चला है कि राहुल लूटपाट कर चोरी के मोबाइल को ठिकाने लगाने के लिए करतार सिंह को दे देता था.

नई दिल्ली: कालिंदी कॉलेज थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक चोर है, जबकि दूसरा चोरी का मोबाइल खरीदने वाला है. वहीं चोर का भांजा राहुल फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का एक मोबाइल गिरफ्तार कर लिया है.

तीन युवकों ने की थी लूटपाट

पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि तीन अक्टूबर को योगेश कुमार नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि दोपहर तीन बजे वह अपने कार्यालय जाने के लिए निकले थे. इस दौरान इको पार्क आगरा कैनाल के पास तीन युवकों ने उनसे उनका मोबाइल लूट लिया. घटना की गंभीरता को देख्रते हुए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी और स्कैच बनवाकर आरोपियों की पहचान की कोशिश की, लेकिन कोई परिणाम नहीं आया.

सर्विलांस से पकड़ा गया खरीददार

सीसीटीवी और स्कैच बनवाने के बाद सफलता नहीं मिलने पर पुलिस ने चोरी किये गए मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया. जिस पर मोबाइल फोन बल्लभगढ़ इलाके में चलता हुआ मिला. जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर फोन इस्तेमाल कर रहे रोहताश को गिरफ्तार कर लिया. जब रोहताश से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे यह फोन करतार सिंह ने साढ़े चार हजार रुपये में बेचा है.

मामा-भांजा मिलकर करते थे बदमाशी

मामले में पुलिस ने रोहताश की निशानदेही पर मामा करतार सिंह को अली विहार से गिरफ्तार किया. वहीं लूटपाट में उसका साथी भांजे राहुल की तलाश की जा रही है. पूछताछ में पता चला है कि राहुल लूटपाट कर चोरी के मोबाइल को ठिकाने लगाने के लिए करतार सिंह को दे देता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.