नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के एएटीएस की पुलिस टीम ने वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की पांच कारें बरामद की है. वहीं इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने पांच मामले सुलझाने का भी दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद मेहताब उर्फ चाबीवाला और सरताज उर्फ सफेदा के रूप में हुई है.
दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी इशा पांडे ने बताया कि जिले में वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए है पुलिस की टीम सीनियर अधिकारियों के देखरेख में बनाई गई, जिसमें एसआई राम कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. इस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शाहीन बाग इलाके से आरोपियों को पकड़ा और जो उनके पास कार बरामद की गई वह चोरी की पाई गई, जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने पांच चोरी की कारों को बरामद किया है.
पूछताछ में आरोपी मोहम्मद मेहताब ने खुलासा किया हैं कि वह डुप्लीकेट चाबी बनाता था और बाद में वह वाहन चोरी के गैंग में शामिल हो गया और डुप्लीकेट चाबी बनाकर कार चोरी करने लगा. आरोपी पर पहले से 22 मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपी सरताज उर्फ सफेदा पर भी पहले से एक मामला दर्ज पाया गया है फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप