नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : बादलपुर थाना पुलिस ने एक पीएसी जवान के घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट (vandalizing and assaulting) करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two accused arrested) किया है. आरोपी पीएसी के जवान के परिवार के ही लोग हैं, किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद इन लोगों ने इसके घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और गाली- गलौच करते हुए मारपीट की.
ये भी पढ़ें :-यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर बीकेयू टिकैत ने की महापंचायत, प्राधिकरण को 20 नवंबर तक की मोहलत
एक ही परिवार के हैं सभी : बादलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि 6 नवंबर को थाना क्षेत्र के कुड़ी खेड़ा गांव के सुशील ने शिकायत दी कि वह पीएसी का जवान है और इस समय मेरठ में तैनात है. उसके परिवार के लोगों ने ही उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ और घर वालों के साथ मारपीट की है और जान से मारने की धमकी दी है. पीएसी के जवान सुशील की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया .इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ शिकायत की गई थी जिनमें से पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद :बादलपुर थाना पुलिस ने इस मारपीट व घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में पिता-पुत्र ललित और राकेश नाम के आरोपियों को बादलपुर कस्बे से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं. किसी मामूली बात को लेकर इन लोगों के बीच विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि ये सभी लोग सुशील के घर में घुस गए और तोड़फोड़ करते हुए जमकर मारपीट कर दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें :- योगी की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गौतमबुद्ध नगर में आयोजन 25 नवम्बर को