नई दिल्लीः देश भर में आज विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में भी जगह-जगह लोग विश्वकर्मा पूजा कर रहे हैं. इसको लेकर पहले से ही बाजारों में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियां बिक्री के लिए उपलब्ध थी. बता दें सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा को माना जाता है. विश्वकर्मा सृष्टि के पहले शिल्पकार माने जाते हैं. भगवान विश्वकर्मा की पूजा सनातन धर्म प्रेमी प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को करते हैं.
भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना विशेष कर कल कारखाने, उद्योग, गाड़ी, मशीने, कल पुर्जे इत्यादि रखने वाले लोग करते हैं. इनकी पूजा अर्चना उनकी जयंती के दिन की जाती है. मान्यता है कि कल कारखाने मशीन वाहन कल पुर्जे रखने वाले लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते हैं. ऐसा करने से भगवान विश्वकर्मा प्रसन्न होते हैं और उनका मशीन सामान खराब नहीं होता है और यह अधिक दिनों तक चलता है. व्यापार में उन्नति होती है और इसको लेकर विश्वकर्मा पूजा के दिन विशेष रूप से सभी यंत्रों, मशीनों, वाहनों को साफ-सुथरा रखा जाता है और फिर पूजा की जाती है.
दिल्ली के कालकाजी इलाके में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की धूम है. हर जगह पंडाल बनाकर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को स्थापित किया गया है और उन्हें बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है. छोटे से लेकर विशाल प्रतिमा लगाई गई है. वहीं कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया है. सुबह से कई पंडालों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है और भक्तों में जबर्दस्त उत्साह है.
ये भी पढ़ेंः