नई दिल्ली : सरिता विहार थाना क्षेत्र के अली विहार इलाके में रहने वाली एक ट्रांसजेंडर की हत्या का मामला सामने आया है. उनके परिजनों ने सरिता विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने बीते 5 सितंबर को अपहरण का मामला दर्ज किया था. पुलिस को जांच के दौरान ट्रांसजेंडर का शव फरीदाबाद में मिला है.
मृतक ट्रांसजेंडर मायशा के परिजनों ने बताया कि वह एक एनजीओ में काम करती थी. बीते 30 अगस्त यानी जन्माष्टमी के दिन मायशा दोस्त सुमित से मिलने गई थी और फिर वापस नहीं लौटी. इसके बाद उन्होंने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद 7 सितंबर को सूचना मिली कि उसकी लाश फरीदाबाद में मिली है, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर 8 सितंबर को सौंप दिया गया.
लोजपा सांसद प्रिंस ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका, यौन शोषण का है आरोप
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि वारदात में और भी लोग शामिल हैं. यह हत्या है और कोई एक व्यक्ति अंजाम नहीं दे सकता है.
जानकारी के मुताबिक, मायशा एक लड़का थी, लेकिन कुछ दिन बाद लड़कियों के लक्षण आने लगे थे. उसके चलते उसने सबकी मर्जी से जेंडर बदलवा लिया था और दिल्ली के सरिता विहार थाना क्षेत्र के ली विहार इलाके में परिवार के साथ रहती थी. वह एक एनजीओ में काम करती थी.