नई दिल्ली: लॉकडाउन में दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों का उतना ट्रैफिक नजर नहीं आता था. अनलॉक-4 लागू होते ही अब सड़कों पर ट्रैफिक की परेशानी चालकों और पैदल चलना लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा रही है. कुछ ऐसा ही हाल जैतपुर से बदरपुर जाने वाली सड़क का है. जहां पर सुबह-शाम ट्रैफिक का सिलसिला थमने का नाम नहीं लेता. इससे सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को रोजाना देरी का सामना करना पड़ता है. वहीं बदरपुर बस स्टैंड पर भी लोगों को काफी परेशानियों से इन दिनों गुजरना पड़ रहा है.
- जैतपुर-बदरपुर रोड पर जाम
वाहन चालकों के अनुसार, जैतपुर-बदरपुर रोड पर जाम लगने के कई कारण हैं. एक तो ताजपुर पहाड़ी के पास सड़क की जर्जर हालत के चलते जाम की समस्या पैदा हो रही है. वहीं दूसरी ओर सड़क पर अवैध अतिक्रमण से भी सुबह के समय हमेशा जाम लगना आम है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है. वाहन चालकों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी इस समस्या से निजात नहीं दिला पा रहा है. जैतपुर-बदरपुर रोड से ओखला, ऐम्स, साउथ एक्सटेंशन, लाजपत नगर, नई दिल्ली आदि जाने के लिए काफी संख्या में लोग सुबह निकलते हैं. इससे मार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ जाती है.
- बस स्टैंड में बढ़ी भीड़
बदरपुर बस स्टैंड पर परेशान यात्री
एक तरफ जैतपुर-बदरपुर रोड पर ट्रैफिक की समस्या और दूसरी तरफ यहां के बस स्टैंड पर भी दैनिक यात्रियों की परेशानियां बढ़ रही है. उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों बस का इंतजार करना पड़ रहा है. दैनिक यात्रियों का कहना है कि समय पर बस नहीं मिलने से उन्हें रोज ऑफिस पहुंचने में देरी होती है. जिससे उनकी नौकरी जाने तक का भी खतरा बना रहता है. यात्रियों का कहना है कि बदरपुर में उन्हें बस के लिए रोजाना आधे से 1 घंटे तक खड़ा होना पड़ता है और बस का इंतजार करना पड़ता है. इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है. वह समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसलिए सरकार कोविड-19 को देखते हुए हर रूट पर बस की समुचित व्यवस्था करें.
बस स्टैंड बनी परेशानी का कारण
डीटीसी के बस चालक ने बताया कि बदरपुर बस स्टैंड पर बसों की संख्या कम और यात्रियों की संख्या ज्यादा है. वहीं कोरोना के चलते बस में नियमानुसार ही सवारी बैठाने का आदेश है. ऐसे में बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती जाती है. यह समस्या बदरपुर बस स्टैंड से परिचालित हर रूट की बसों की है.
ऐसे में बदरपुर के लोगों के सामने दो बड़ी समस्याएं खड़ी हो गई है. एक तरफ यात्रियों को बस की सुविधा सही तरीके से नहीं मिल रही है. दूसरी ओर सड़क पर वाहन चालकों के सामने ट्रैफिक की समस्या है. अब देखना ये होगा कि प्रशासन कब इन परेशानियों का निस्तारण करेगा.