नई दिल्ली: जीएसटी में हुए नए बदलाव के खिलाफ कुछ व्यापारियों ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया था. हालांकि इसका असर दिल्ली के बाजारों में नहीं दिखा और ना ही बजार बंद दिखा. इसी कड़ी में दिल्ली के बड़े बाजारों में से एक नेहरू प्लेस मार्केट में भी इस आह्वान का कोई असर नहीं दिखा. पूरे दिन यहां की दुकानें खुली रहीं. हालांकि व्यापारी इस बदलाव के विरोध में काली पट्टी बांधकर काम करते नजर आए.
ये भी पढ़ें:-त्रिलोकपुरी बचा पाएगी आप या बीजेपी छोड़ेगी छाप, जानिए समीकरण
नेहरू प्लेस मार्केट के व्यापारी महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी में बदलाव व्यापारियों के लिए ठीक नहीं है. इस बदलाव के अनुसार अगर किसी भी क्लर्क से गलती होती है तो उसका जिम्मेदार दुकान या कंपनी का मालिक होगा और उसे जेल में भी डाल दिया जाएगा. इसी का हम विरोध कर रहे हैं. हालांकि आज हमने अपनी दुकान नेहरू प्लेस में खुली रखी है. विरोध के तौर पर काली पट्टी बांध रहे हैं. नेहरू प्लेस के व्यापारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि जीएसटी इसलिए लाया गया था ताकि सरलीकरण हो.लेकिन जिस तरीके से इसमें बदलाव हो रहे हैं, वो अफसरशाही को बढ़ावा दे रहा है. ये बदलाव व्यापारियों को परेशान कर रहा है.
ये भी पढ़ें:-कल्याणपुरी से ईटीवी चौपाल: चाहिए सफाई और पार्कों के बेहतर हाल
बता दें जीएसटी में नए बदलाव हो रहे हैं उसी का विरोध व्यापारी कर रहे हैं. उसी के विरोध में कुछ व्यापारियों के द्वारा बंद का आह्वान किया गया था.