नई दिल्ली: आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज लाल किले पर मुख्य आयोजन किया गया. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया. वहीं आज के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम राजधानी दिल्ली में किए गए हैं.
इस कड़ी में राजधानी दिल्ली की बाकी राज्यों से लगने वाली सीमाओं को सील किया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. इसी कड़ी में दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.
बदरपुर बॉर्डर सील
बदरपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रात 12:00 बजे से लेकर सुबह 12 बजे तक बदरपुर बॉर्डर को सील किया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
जिसमें दिल्ली पुलिस, अर्द्ध सैनिक बलों के जवान शामिल है. लगातार बॉर्डर पर चौकसी बरती जा रही है. लोगों को दिल्ली में तलाशी लेने के बाद प्रवेश दिया जा रहा हैं. दिल्ली में प्रवेश करने से पहले गाड़ियों की गहनता से तलाशी ली जा रहीं हैं.
बदरपुर बॉर्डर की फरीदाबाद से लगती हैं सीमा
बता दें कि बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली की सीमा हरियाणा के फरीदाबाद से लगती है और यहां स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आने जाने वाले लोगों की गहनता से तलाशी ली जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखा जा रहा है.