ETV Bharat / state

बंद मकानों में चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का माल और मोटरसाइकिल बरामद - Eros Sampoornam Society

नोएडा में बंद मकानों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल व मोटरसाइकिल सहित चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस इन तीनों को गिरफ्तार कर इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.(Three thieves arrested for stealing in closed houses)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 7:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बिसरख पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी का माल व मोटरसाइकिल सहित चोरी करने के उपकरण पुलिस ने बरामद किए हैं. तीनों चोर पहले बंद मकानों की रेकी करते थे और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे. बिसरख पुलिस ने बुधवार को इरोज संपूर्णम सोसाइटी के पास से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले तीन चोर, जिनमें नोएडा के सलारपुर खादर के आशीष व दिल्ली के कल्याणपुरी के रहने वाले बबली और लल्ला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी करने वाले औजार, एक प्लास, 2 कटर, एक छोटी प्लास्टिक की टॉर्च, दो सब्बल, नुकीला धारदार ब्लेड, घटना में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल और चोरी किया हुआ 7 किलो कॉपर का तार बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि यह आसपास की सोसायटी में बंद मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

पुलिस ने बताया कि बंद मकानों में चोरी की वारदात की सूचना आ रही थी, जिसको लेकर पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही थी. बुधवार को पुलिस ने इरोज संपूर्णम सोसाइटी (Eros Sampoornam Society) के पास से तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान पुलिस ने बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: दूसरे राज्यों से दिल्ली पहुंच रहा पटाखा, 611 किलोग्राम पटाखों की जब्ती के साथ ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि इन तीन चोरों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इनके और साथियों की पुलिस तलाश कर रही है. साथ ही यह चोरी का सामान जिसे बेचते थे, पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है और जल्द ही इस मामले में आगे भी गिरफ्तारियां की जाएंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: बिसरख पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी का माल व मोटरसाइकिल सहित चोरी करने के उपकरण पुलिस ने बरामद किए हैं. तीनों चोर पहले बंद मकानों की रेकी करते थे और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे. बिसरख पुलिस ने बुधवार को इरोज संपूर्णम सोसाइटी के पास से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले तीन चोर, जिनमें नोएडा के सलारपुर खादर के आशीष व दिल्ली के कल्याणपुरी के रहने वाले बबली और लल्ला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी करने वाले औजार, एक प्लास, 2 कटर, एक छोटी प्लास्टिक की टॉर्च, दो सब्बल, नुकीला धारदार ब्लेड, घटना में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल और चोरी किया हुआ 7 किलो कॉपर का तार बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि यह आसपास की सोसायटी में बंद मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

पुलिस ने बताया कि बंद मकानों में चोरी की वारदात की सूचना आ रही थी, जिसको लेकर पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही थी. बुधवार को पुलिस ने इरोज संपूर्णम सोसाइटी (Eros Sampoornam Society) के पास से तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान पुलिस ने बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: दूसरे राज्यों से दिल्ली पहुंच रहा पटाखा, 611 किलोग्राम पटाखों की जब्ती के साथ ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि इन तीन चोरों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इनके और साथियों की पुलिस तलाश कर रही है. साथ ही यह चोरी का सामान जिसे बेचते थे, पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है और जल्द ही इस मामले में आगे भी गिरफ्तारियां की जाएंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.