नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित डीडीए स्पोर्ट्स ग्राउंड में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष में तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत अलग-अलग खेलों का टूर्नामेंट आयोजित किया गया है. जिसमें 100 से अधिक मैच होंगे. इसमें हजारों की संख्या में खिलाड़ी भाग लेंगे. जिसका शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया. इस दौरान उन्होंने टॉस उछालकर खेल की शुरुआत की और खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया. इस टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा संसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत किया गया है, जो तीन दिनों तक आगामी 25 दिसंबर तक चलेगा.
पीएम मोदी के आह्वान पर खेलो इंडिया कायर्क्रम के तहत दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांसद खेल महोत्सव का आयोजन कराया गया हैं. जिसमें दक्षिणी दिल्ली की सभी 10 विधान सभाओं में 17 दिसंबर से खेले गए क्रिकेट, वाॅलीबाॅल, खो-खो व कबड्डी टूनार्मेन्ट के लीग मैचों के उपरान्त 23 दिसंबर से 25 दिसंबर 2023 तक डीडीए स्पोटर्स ग्राऊंड, महरौली-बदरपुर रोड तुगलकाबाद में लोक सभा स्तर पर आयोजित सेमीफाइनल व फाइनल क्रिकेट, खो-खो, वाॅलीबाॅल और कबड्डी टूनार्मेन्ट का शुभांरभ केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार कृष्ण पाल गुजर्र द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र से क्रिकेट की 32 टीम, वाॅलीबाॅल 38, खो-खो 33 व कबड्डी महिला-पुरूष कुल 63 टीमों ने भाग लिया है.
कृष्ण पाल गुजर्र ने टीम के खिलाड़ियों को संबोधित कर उनका उत्साहवधर्न किया व खेलों के प्रति उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया मुहिम की शुरुआत की गई है और सांसदों से आह्वान किया गया है कि वह अपने क्षेत्र में खेल का आयोजन कर युवाओं को आगे आने का मौका दें. इसी मुहीम के तहत देश के सभी सांसद अपने क्षेत्र में स्पर्धा का आयोजन करते हैं. आज दक्षिणी दिल्ली में सांसद रमेश विधुड़ी के द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया है, जिसमें 10000 के करीब खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.
वहीं, सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से विवेक बिधूड़ी फांउडेशन द्वारा दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र में गत वर्ष की भांति खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि खेल किसी भी इंसान के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं. व्यक्तित्व और सामूहिक प्रयासों की भावना को विकसित करते हैं और मुख्य रूप से व्यक्ति को शारीरिक रूप से स्वस्थ व फिट बनाए रखते हैं. इसी उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री ने देश में खेलों के विकास व प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आथिर्क समस्या के बिना आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन हेतु ‘खेलो इंडिया’ की शुरूआत की थी, जिसके तहत दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में गरीब, ग्रामीण क्षेत्र से आये युवाओं को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढने के अवसर मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में 'बाबू जी' नाटक का मंचन, कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों का मन मोहा