नई दिल्ली : दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस के anti auto theft squad एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉयड (एएटीएस) ने मोबाइल स्नैचिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से 63 मोबाइल फोन बरामद किए (stolen mobiles recovered) हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से चोरी के 6 मामले सुलझाने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें : - दिल्ली के प्राइमरी स्कूल में आज छुट्टी कल से छात्र जाएंगे स्कूल, मास्क अनिवार्य
लड़की से मोबाइल छीनने बाद हुई कार्रवाई : डीसीपी ईशा पांडे ने बताया कि एएटीएस की टीम शिवम उर्फ शिब्बू और आलोक नाम के स्नैचरों की गिरफ्तारी के साथ चोरी का मोबाइल खरीदने वाले सोनू उर्फ विदेशी को भी गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद इनके कब्जे से 63 मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल होने वाली एक मोटरसाइकिल बरामद की है. डीसीपी ने बताया कि आगरा- कैनाल रोड पर एक लड़की से मोबाइल फोन छीनने के संबंध में कालिंदी कुंज थाने को सूचना मिली थी. जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. अपराध की गंभीरता को देखते हुए जिले के एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेंद्र नागर के नेतृत्व में टीम लगाई गई और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान गुप्त सूचना पर मां आनंदमई मार्ग से बदरपुर जा रहे दो आरोपियों को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर उनके पास से 7 मोबाइल फोन बरामद हुए. पूछताछ के बाद उन्होंने एक रिसीवर सोनू उर्फ विदेशी के बारे में बताया. बाद में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से चोरी के 56 मोबाइल फोन बरामद किए गए.
सोनू उर्फ विदेशी पर पहले से दर्ज हैं 13 मामले : लगातार पूछताछ करने पर आरोपी आलोक और शिवम ने बताया कि उनके पास अपनी आजीविका के लिए कोई काम नहीं था. वे शराब और नशे के आदी थे. जिसके बाद वे अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. वे छीने गए मोबाइल को सोनू उर्फ विदेशी को बेच दिया करते थे जो चोरी हुए मोबाइल को हरियाणा के मेवात में बेचता था. दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही कालिंदीकुंज थाना क्षेत्र में लड़की से मोबाइल छीना था. गिरफ्तार आरोपी आलोक हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है. उस पर पहले से एक मामला दर्ज है. शिवम दिल्ली के जैतपुर का रहने वाला है. उस पर भी एक मामला दर्ज है. रिसीवर सोनू उर्फ विदेशी बदरपुर दिल्ली का रहने वाला है और उसके ऊपर पहले से 13 मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : -दुनिया में पहली बार लैब में तैयार किया गया खून, लाएगा क्रांतिकारी बदलाव