नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व जिला के जामिया नगर थाने की पुलिस टीम ने बर्तन चोरी के मामले में एक रिसीवर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से तीन कढ़ाई, तीन भगोना, तीन एल्युमीनियम के बर्तन और एक छलनी बरामद की है. गिरफ्तार रिसीवर की पहचान शकील और आरोपी की पहचान शहजाद और रिजवान के रूप में की गई है. तीनों आरोपी दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके के रहने वाले हैं.
दक्षिण पूर्व जिला के डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि एक घर से चोरी के संबंध में थाना जामिया नगर में एक शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके घर में स्टोर का ताला तोड़कर उसके बर्तन चुरा लिए गए हैं.
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए चोर
पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. एसएचओ सतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई. जिसमें एसआई मनीष त्यागी, एएसआई रमेश चंद सहित अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया. टीम को सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति एक बैग में कुछ लेकर निकालते दिखे. टीम ने पहचान के लिए अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप पर उनकी तस्वीरें साझा की और दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-नागरिकों को उपद्रवियों से सुरक्षा देना पुलिस का कर्तव्य : शाह
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बर्तन चुराने की बात कबूली. उन्होंने एक स्क्रैप डीलर शकील को बर्तन बेच दिए थे. जिसके बाद रिसीवर शकील को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी दुकान से चोरी का बर्तन बरामद किया गया.