नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी इलाके में झुग्गी वालों के पुनर्वास के लिए नवनिर्मित 3024 ईडब्ल्यूएस आवासों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे और लाभार्थियों को घर की चाबी सौपेंगे. इन आवासों का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा कराया गया है. इसे लेकर कांग्रेस का कहना है कि इस स्कीम की शुरुआत कांग्रेस ने की थी. इसका शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित और तत्कालीन विधायक सुभाष चोपड़ा की उपस्थिति में सितंबर 2013 में हुआ था.
कांग्रेस नेता खविंद्र सिंह कैप्टन ने बताया कि डीडीए के द्वारा झुग्गी वासियों को फ्लैट दिए जाएं इसका सपना पूर्व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व विधायक सुभाष चोपड़ा ने देखा था, तब वे डीडीए के मेंबर थे. इसी कड़ी में गोविंदपुरी वार्ड के कैंपों में रहने वाले लोगों को फ्लैट देने के लिए बहुमंजिला इमारत बनाने की नींव सितंबर 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित, तत्कालीन विधायक व तत्कालीन डीडीए के सदस्य सुभाष चोपड़ा और तत्कालीन स्थानीय सांसद रमेश कुमार के उपस्थिति में स्कीम को लॉन्च किया गया था.
ये भी पढ़ें: आप विधायक राजकुमार आनंद को मंत्री बनाने को लेकर अधिसूचना जारी, जल्द ले सकते हैं शपथ
उन्होंने बताया कि इस स्कीम में तीन फेस बनने थे. तीनों फेस में करीब 9000 फ्लैट बनने थे, लेकिन भाजपा की निकम्मी सरकार अभी सिर्फ 1 फेस का ही फ्लैट बना पाई है. इतने टाइम में तीनों फेस कंप्लीट होने थे. हमारी मांग हैं कि सभी झुग्गी वासियों को फ्लैट मिले और उनको फ्लैट दिलाने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. कांग्रेस पार्टी फ्लैट पाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देती है.
बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) द्वारा दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके झुग्गियों में रहने वालों के लिए करीब 3000 फ्लैट का निर्माण करवाया गया है. लाभार्थियों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्लैट्स की चाबी सौंपेंगे. इसकी नींव कांग्रेस द्वारा की गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप