नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में जामिया में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच अभिनेत्री स्वरा भास्कर जामिया पहुंची और छात्रों का हौसला अफज़ाई किया.
दरअसल जामिया में CAA और NRC को लेकर शांति पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
जामिया के छात्रों को मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जामिया की हिम्मत को सलाम है जो इस कानून के खिलाफ एक साथ खड़े हैं. स्वरा ने कहा ये एक धर्म विशेष मुसलमानों को लेकर सीधा टारगेट करने वाला कानून है. लेकिन इस कानून को न केवल मुसलमानों ने बल्कि दूसरे धर्म के लोगों ने भी मानने से इंकार कर दिया है. उन्होंने भाषण देते हुए कहा, 'इस देश की मिट्टी हमें नागरिकता देगी ना कि कोई पार्टी.'
बता दें कि स्वरा ने न केवल जामिया के छात्रों का समर्थन किया बल्कि लोगों से जोरदार नारों के साथ आज़ादी की मांग भी की.