नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर जीटा वन की स्प्रिंगफील्ड सोसायटी में रहने वाले व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने घर में काम करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कामवाली के कब्जे से ₹45,000 की नगदी और 13 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार कामवाली चोरी करने के बाद अपने घर कुशीनगर चली गई थी. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी थी.
घर में काम करने वाली महिला ने की चोरी: दरअसल, 13 मार्च को एक व्यापारी जिनका नाम मुकेश कुमार गुप्ता था, उन्होंने अपने घर में चोरी होने की सूचना सूरजपुर पुलिस को दी. व्यापारी ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि 12 मार्च को घर से उसकी काम करने वाली महिला करीब 50,000 की नकदी और सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई है. उन्होंने बताया कि करीब 1 माह पहले ही कामवाली को घर पर रखा था. उस पर पूरा विश्वास कर लिया था. 12 मार्च को पत्नी घर पर अकेली थी, उसी दिन उसने अलमारी में रखी हुई नगदी और ज्वेलरी चोरी कर ली और बहाना बना कर चली गई. इस चोरी के बारे में पीड़ित को 13 मार्च को पता चला. पीड़ित ने थाने पर शिकायत में बताया कि कुशीनगर की रहने वाली काजल ने उसके घर में चोरी की है.
ये भी पढ़ें: Woman Policeman Molested: नोएडा में कोतवाल ने की महिला सहकर्मी से छेड़छाड़, दोनों लाइन हाजिर
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी कामवाली की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई, जो कुशीनगर के लिए रवाना हो गई. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित ने बताया कि सूरजपुर पुलिस द्वारा 28 घंटे में चोरी की इस घटना का खुलासा किया गया है. व्यापारी के घर में काम करने वाली महिला ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें: Two Snatchers Arrested: दिल्ली में दो कुख्यात झपटमारों को किया गया गिरफ्तार, कई मामलों में हुआ खुलासा