नई दिल्ली: शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन स्थल पर मंगलवार शाम एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्र पहुंचे. इस दौरान वार्ताकारों ने एक बार फिर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और प्रदर्शनकारियों से कहा कि हम कोर्ट के आदेश पर बात करने के लिए आए हैं.
आप लोग ही इसका हल निकाले
प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते हुए दोनों वार्ताकारों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट आप के प्रदर्शन के हक में हैं. लेकिन अनिश्चितकाल तक सड़क रोक के रखना सही नहीं है. इसलिए आप लोग तय करें कि शाहीन बाग का आंदोलन कैसे और कहां जारी रहेगा और आप को ही हाल निकालना है.
हम आप पर फैसले नहीं थोपेंगे. मंगलवार को अचानक सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकारों के शाहिन बाग आने की सूचना मिली. फिर प्रदर्शन स्थल पर लोगों की भी भीड़ बढ़ती हुई नजर आई. इस दौरान वार्ताकारों ने प्रदर्शन की वजह से बंद सड़क को खुलवाने को लेकर के बात की और कहा कि आप लोग विचार-विमर्श कर हमें बताएं कि इसका हाल क्या है.
आपको बता दें शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाला एक मुख्य सड़क बाधित है इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा वार्ताकारों की नियुक्ति की गई थी.
लेकिन पहले दौर की बातचीत में वार्ताकारों और प्रदर्शनकारियों के बीच रोड खोलने को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी. अब एक बार फिर वार्ताकारों के द्वारा प्रदर्शनकारियों के साथ रोड खुलवाने को लेकर बातचीत शुरू हुई है.