नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले (South East Delhi) के सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस टीम (Sunlight Colony Police Team) ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस और एक बटन दार चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुशल मेहता उर्फ चीनू और दिनेश उर्फ आशु उर्फ आकाश के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मामले सुलझाने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें- New Friends Colony: स्नैचिंग के आरोप में दो गिरफ्तार, मोबाइल और स्कूटी बरामद
आरोपियों से पिस्टल, कारतूस हुए बरामद
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा (DCP South East RP Meena) ने बुधवार को बताया कि सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस टीम (Sunlight Colony Police Team) ने पेट्रोलिंग के दौरान मद्रासी पार्क (Madrasi Park) के पास सनलाइट कॉलोनी इलाके में गई तो दो संदिग्ध दिखे पुलिस पार्टी ने संदिग्ध होने पर तलाशी ली. उनके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए और उनकी पहचान कुशल मेहता और दिनेश के रुप में हुई. जिसके बाद संबंधित धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- Noida: पशु तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, 101 जानवर बरामद
आरोपियों पर पहले से ही मामले दर्ज
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि दोनों सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहते हैं और उन्होंने गलत संगत की वजह से अपराध की दुनिया में कदम रखा था. कुशल मेहता पर पहले से तीन मामले दर्ज पाए गए हैं. वहीं दिनेश पर पहले से एक मामला दर्ज है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.